Shakun-Apshakun: घर के सामने कुत्ते का रोना किस बात का संकेत?
Spiritual May 17 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
शकुन शास्त्र में कुत्तों को क्या कहा गया है?
शकुन शास्त्र में कुत्ते को ‘शकुन रत्न’ कहा गया है क्योंकि कुत्ते भविष्य की घटनाओं के बारे में सबसे पहले संकेत देते हैं। घर के बाहर कुत्ते रोएं तो समझें ये किस बात का इशारा है…
Image credits: Getty
Hindi
कुत्तों का रोना शुभ या अशुभ?
घर के बाहर कुत्ते का रोना वैसे तो आम बात है लेकिन जब ये घटना बार-बार होने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ये भविष्य में होने वाली अशुभ घटना का संकेत हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
कुत्ते रोएं तो ये किस बात का संकेत है?
शकुन शास्त्र के अनुसार, घर के बाहर बहुत सारे कुत्ते इकट्ठा होकर रोने लगे या भोंकने लगे तो वहां रहने वाले लोगों में किसी को मृत्यु के समान कष्ट होगा या किसी की मृत्यु भी संभव है।
Image credits: Getty
Hindi
किस ग्रह का कारक है कुत्ता?
ज्योतिष शास्त्र में कुत्ते को राहु का कारक माना जाता है। जब किसी पर राहु का बुरा असर शुरू होता है तब ऐसी घटनाएं हो ती हैं। राहु का दुष्प्रभाव जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
कुत्ता रोए तो हो जाएं सावधान
शकुन शास्त्र के अनुसार, कुत्ते का संबंध यमराज से भी है। जब किसी व्यक्ति के साथ कुछ अशुभ घटना होने वाली होती है, उसके पहले भी कुत्ते को रोने जैसे संकेत उसे मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कुत्ता रोएं तो क्या करें?
अगर घर के बाहर रोज कुत्ते रोने लगे तो राहु और यमराज के मंत्रों का जाप करें और भगवान से भविष्य में होने वाले अनिष्ट को टालने के लिए प्रार्थना करें कुत्ते को रोटी खिलाएं।