Shardiya Navratri: नवरात्रि में जलाएं अखंड ज्योत तो ध्यान रखें 5 बातें
Spiritual Sep 19 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कब से शुरू होगी नवरात्रि 2025?
शारदीय नवरात्रि का पर्व इस बार 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान अखंड ज्योत भी जलाई जाती है। इससे जुड़े कईं नियम हैं। आगे जानिए इन नियमों के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
1 नहीं 2 दीपक जलाएं
अखंड ज्योत के लिए बड़े दीपक का उपयोग करें, जिसमें शुद्ध घी का उपयोग करें। पास ही एक छोटा दीपक भी जलाएं। अगर अखंड ज्योति बुझ जाए छोटे दीपक से उसे पुन: जला लें।
Image credits: adobe stock
Hindi
साफ स्थान पर स्थापित करें अखंड ज्योत
घर में जिस भी स्थान पर अखंड ज्योत स्थापित करें वहां पहले साफ-सफाई और पुताई करें। गोमूत्र और गंगाजल छिड़कर उसे पवित्र करें। कोई भी बेकार वस्तु इसके आस-पास न हो।
Image credits: pinterest
Hindi
घर पर ताला न लगाएं
अगर आप घर में माता की अंखड ज्योत जला रहे हैं तो इन 9 दिनों में घर पर ताला न लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि नवरात्रि में परिवार का कोई न कोई सदस्य घर में जरूर रहें।
Image credits: adobe stock
Hindi
साफ-सफाई का रखें ध्यान
जिस स्थान पर अखंड ज्योति जलाएं, वहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। आस-पास शौचालय या बाथरूम भी नहीं होना चाहिए। किसी तरह का कबाड़ भी यहां नहीं होना चाहिए।
Image credits: adobe stock
Hindi
घर की पवित्रता बनाए रखें
जब तक घर में अखंड ज्योति जल रही हो, तब तक घर की पवित्रता बनाए रखें यानी इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें, किसी से विवाद न करें, मासांहार और शराब भी घर में न लेकर आएं।