Hindi

Gudi Padwa 2024: क्या है ‘गुड़ी’ और ‘पड़वा’ का अर्थ, क्या जानते हैं आप?

Hindi

हिंदू नववर्ष पर मनाते हैं गुड़ी पड़वा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष के पहले दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होता है, जिसे विक्रम संवंत कहते हैं। महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या है गुड़ी और पड़वा का अर्थ?

गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्रीयन परिवार में विशेष परंपराएं निभाई जाती हैं। बहुत कम लोगों को पता है गुड़ी और पड़वा शब्दों का सही अर्थ क्या है। आगे जानिए इन दोनों शब्दों का सही अर्थ…

Image credits: adobe stock
Hindi

कब है गुड़ी पड़वा 2024? (When is Gudi Padwa 2024?)

पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल, मंगलवार को है। इसी दिन से विक्रम संवंत 2081 शुरू होगा और गुड़ी पड़वा का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या है गुड़ी का अर्थ? (What is the meaning of Gudi?)

गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्रीयन परिवार डंडे के ऊपर लोटा रखकर एक खास आकृति बनाते हैं और इसे ध्वज के रूप में घर के ऊपर रखते हैं। इसे ही गुड़ी कहते हैं, जिसका अर्थ है ध्वज।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या है पड़वा का अर्थ? (What is the meaning of Padwa?)

शुक्ल व कृष्ण पक्ष की पहली तिथि को प्रतिपदा कहते हैं, इसे ही पड़वा भी कहा जाता है। हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल की पहली तिथि से शुरू होता है, इसलिए इसे ‘गुड़ी पड़वा’ कहते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

कैसे मनाते हैं गुड़ी पड़वा? (How to celebrate Gudi Padwa?)

गुड़वा पड़वा के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं। इस दिन नीम की पत्तियों के साथ मिश्री खाने की परंपरा है। इस दिन का खास व्यंजन पूरन पोली है। लोग एक-दूसरे से मिलकर बधाई देते हैं।

Image credits: adobe stock

Astro Tips: खाने के बाद थाली में हाथ धोना सही या गलत?

Dasha Mata Vrat 2024 में ध्यान रखें पूजा के ये 5 नियम

सपने में दिखे कुंवारी लड़की तो जानें क्या लिखा है आपकी किस्मत में?

Bhutadi Amavasya: कब है भूतड़ी अमावस्या 2024, इसका ये नाम क्यों है?