ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में कोई ग्रह किसी खास स्थान पर बैठा हो तो उसे देखकर ये जाना जा सकता है कि किस व्यक्ति को सांप के काटने का भय है। आगे जानें कौन-सा है वो योग…
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली के आठवें भाव में केतु बैठा हो तो उसे सावधान हो जाना चाहिए। इसे सर्प दंश योग कहते हैं।
जिस व्यक्ति की कुंडली में सर्प दंश योग होता है उसे सांप या अन्य किसी जहरीले जानवर के काटने का भय बना रहता है। कईं बार सांप के काटने से व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है।
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, ऐसे लोगों को भूलकर भी किसी सुनसान स्थान पर घास आदि में नहीं जाना चाहिए, जहां सांप या अन्य किसी जहरीले जानकर के काटने का डर हो।
इस खतरनाक योग से बचने के लिए केतु से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए और दान आदि भी करना चाहिए। केतु के उपाय करने से इस योग के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।
अगर आपकी जन्म कुंडली के आठवें भाव में केतु स्थित है तो आपको किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह भी लेनी चाहिए। ऐसा करने से आप आने वाली परेशानी से बच सकते हैं।