Hindi

Astro Tips: किन लोगों की होती है सांप के काटने से मौत? जानें कुंडली से

Hindi

कुंडली से जानें ये रहस्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में कोई ग्रह किसी खास स्थान पर बैठा हो तो उसे देखकर ये जाना जा सकता है कि किस व्यक्ति को सांप के काटने का भय है। आगे जानें कौन-सा है वो योग…

Image credits: Getty
Hindi

केतु बनाता है सर्प दंश योग

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली के आठवें भाव में केतु बैठा हो तो उसे सावधान हो जाना चाहिए। इसे सर्प दंश योग कहते हैं।

 

Image credits: Getty
Hindi

सांप के काटने से होती है मौत

जिस व्यक्ति की कुंडली में सर्प दंश योग होता है उसे सांप या अन्य किसी जहरीले जानवर के काटने का भय बना रहता है। कईं बार सांप के काटने से व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

भूलकर भी न करें ये काम

ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, ऐसे लोगों को भूलकर भी किसी सुनसान स्थान पर घास आदि में नहीं जाना चाहिए, जहां सांप या अन्य किसी जहरीले जानकर के काटने का डर हो।

Image credits: Getty
Hindi

सर्प दंश से बचने करें ये उपाय

इस खतरनाक योग से बचने के लिए केतु से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए और दान आदि भी करना चाहिए। केतु के उपाय करने से इस योग के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

योग्य ज्योतिष से लें सलाह

अगर आपकी जन्म कुंडली के आठवें भाव में केतु स्थित है तो आपको किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह भी लेनी चाहिए। ऐसा करने से आप आने वाली परेशानी से बच सकते हैं।

Image credits: freepik

महाभारत युद्ध में युधिष्ठिर ने किया था अपने ‘मामा’ का वध, कौन थे वो?

धन आकर्षित करने के 8 आसान ज्योतिषीय उपाय

कौन थे परशुराम के वो 3 शिष्य, जो महाभारत युद्ध में कौरवों के साथ थे?

Chankya Niti: कौन से 4 काम हमेशा अकेले में ही करने चाहिए?