हम अपने दैनिक जीवन में कईं ऐसे काम करते हैं जिनकी वजह से देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं। इन आदतों के कारण हम धीरे-धीरे कंगाल हो जाते हैं। जानें ऐसी ही 5 आदतों के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
महिलाओं का सुबह देर तक सोना
जिस घर में महिलाएं सुबह देर तक सोती हैं वहां देवी लक्ष्मी ज्यादा समय तक नहीं टिकतीं। ऐसे घरों में रहने वाले लोग देखते ही देखते कंगाल हो जाते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
बिस्तर पर बैठकर भोजन करना
जहां लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं, वहां हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है। ऐसे घरों में लोग इलाज में पैसा लगाते-लगाते कंगाल हो जाते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
बासी आटे का उपयोग करना
जिस घर में रात को गूंठा हुआ आटा फ्रिज में रखकर अगले दिन उसका उपयोग किया जाता है, वहां भी नकारात्मकता बनी रहती है और धन हानि होती रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
शाम को ये चीजें किसी को न दें-न लें
मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद दूध, दही और तेल न तो किसी से उधार लेना चाहिए और न ही देना चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं वो जल्दी ही कंगाल हो जाते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
पति-पत्नी न करें एक थाली में भोजन
महाभारत के अनुसार, पति-पत्नी को कभी एक थाली में भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा भोजन विष का समान माना गया है। ऐसे घरों में भी हमेशा कंगाली छाई रहती है।