Hindi

डेट ऑफ बर्थ से जानें कौन बन सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर?

Hindi

अंक ज्योतिष से चुने अपना पार्टनर

अंक ज्योतिष से भी आप परफेक्ट लाइफ पार्टनर चुन सकते हैं। इसके लिए आपको डेट ऑफ बर्थ जोड़कर मूलांक निकालना होगा। आगे जानें किन दो मूलांक वाले लोग अच्छे पार्टनर होते हैं…

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 1- 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग

इन तारीखों पर जन्म लोगों के लिए 2, 10, 7, 16, 25, 11, 20, 28 या 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग परफेक्ट लाइफ पार्टनर बन सकते हैं। इनकी लव लाइफ काफी अच्छी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 2- 2. 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग

इन तारीखों पर जन्म लेने वाले लोगों के लिए 2, 11, 7, 16, 1, 10, 4 या 13 तारीख को जन्म लेने वाले लोग अच्छे प्रेमी माने गए हैं। इन दोनों का वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोग

ऊपर बताई गई तारीख पर जन्मे लोगों के लिए किसी भी महीने की 3, 12, 15, 18, 9, 27, 24, 6 या 9 तारीख को जन्मे लोग परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं। ये सुखी जीवन व्यतीत करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 4- 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग

ऊपर बताई गई तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए किसी भी महीने की 1, 2, 7, 8, 11, 16, 17, 26 या 25 तारीख को जन्में लोग बेहतरीन पार्टनर होते हैं। इनकी लव लाइफ में कोई परेशानी नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 5- 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग

इन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए किसी भी महीने की 5, 14, 15, 16, 11, 23 तारीख को जन्म लेने वाले लकी और अच्छे जीवनसाथी होते हैं। इनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 6- 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग

मूलांक 6 वाले लोगों के लिए किसी भी महीने की 6, 15, 12, 3, 18, 9 या 27 तारीख को जन्मे लोग परफेक्ट मैच होते हैं। इन लोगों के की लव लाइफ सुपर से भी ऊपर रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 7- 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग

मूलांक 7 वालों के लिए किसी भी महीने की 1, 2, 4, 7, 10, 11, 16 या 13 तारीख को जन्मे लेने अच्छे जीवनसाथी हो सकते हैं। इन लोगों की मैरिड लाइफ की स्थिति काफी अच्छी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 8- 8, 17 और 16 तारीख को जन्मे लोग

ऊपर बताई गी तारीखों पर जन्में लोगों के लिए 2, 4, 8, 11, 13, 16, 26 या 17 तारीख पर जन्में लोग परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं। इनका वैवाहिक जीवन हर स्थिति में अनुकूल रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

मूलांक 9- 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग

मूलांक 9 वाले लोगों के लिए 3, 6, 9, 15, 12, 27 या 18 तारीख को जन्म लेने वाले लोग अच्छे प्रेमी साबित होते हैं। समय के साथ इनका प्यार और परिपक्व होता जाता है।

Image credits: Getty

कौन-सी 4 राशि वाली लड़कियां बनती हैं परफेक्ट वाइफ?

कौन-से 4 काम करने से इंसान जल्दी बूढ़ा हो जाता है?

Holika Dahan 2024: कब करें होलिका दहन 24 या 25 मार्च को?

Angarak Chaturthi: फरवरी 2024 में कब है अंगारक चतुर्थी?