Hindi

Angarak Chaturthi: फरवरी 2024 में कब है अंगारक चतुर्थी?

Hindi

कब बनता है अंगारक चतुर्थी का योग?

जिस मंगलवार को चतुर्थी तिथि का संयोग बनता है, उसे अंगारक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। धर्म ग्रंथ और ज्योतिष शास्त्रों में अंगारक चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इस बार कब है अंगारक चतुर्थी?

इस बार 13 फरवरी, मंगलवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का संयोग बन रहा है। इसलिए इसे अंगारक चतुर्थी कहा जाएगा। ये संयोग गुप्त नवरात्रि के दौरान बन रहा है।

Image credits: adobe stock
Hindi

बनेंगे ये शुभ योग

13 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन सिद्धि, शुभ और साध्य नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे, जिससे इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों खास है अंगारक चतुर्थी?

अंगारक चतुर्थी का संयोग साल में 2-3 बार ही बनता है। अंगारक चतुर्थी के संयोग में मंगल ग्रह से संबंधित दोष की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए ये काफी खास है।

Image credits: adobe stock
Hindi

भगवान श्रीगणेश की पूजा का महत्व

चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत और पूजा का विधान है। चंद्रमा की पूजा भी इस व्रत में की जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

सूर्य बदलेगा राशि

13 फरवरी को ही सूर्य राशि बदलकर मकर से कुंभ में प्रवेश करेगा। कुंभ राशि में इस समय शनि स्थित है। ज्योतिष शास्त्र में शनि-सूर्य की युति को बहुत ज्यादा शुभ नहीं माना गया है।

Image credits: freepik

घर में कभी अकेला न छोड़ें लड्डू गोपाल को, जानें क्या है वजह

वसंत पंचमी पर करें 5 उपाय, देवी सरस्वती की कृपा से संवर जाएगी किस्मत

Panchak: ‘मृत्यु पंचक’ 10 फरवरी से, भूलकर भी न करें ये 5 काम

मंदिर दर्शन कर लौटते समय न करें ये काम, अधूरी ही रह जाएगी पूजा