मंदिर दर्शन कर लौटते समय न करें ये काम, अधूरी ही रह जाएगी पूजा
Spiritual Feb 09 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
पर्व और खास दिन जरूर जाते हैं मंदिर
हिन्दू धर्म में विधिविधान से पूजा का बहुत महत्व है। हर पर्व औऱ खास दिन हम मंदिर में मत्था टेकने जरूर जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर से लौटते समय भी कुछ बातों का ख्याल रखें
मंदिर में पूजा करने से लेकर लौटते वक्त तक अक्सर लोग कुछ गलतियां करते हैं जिससे उनकी पूजा अधूरी रह जाती है।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर से लौटते वक्त रास्ते में प्रसाद न खाएं
मंदिर में पूजन के बाद मिले प्रसाद को कभी रास्ते में न खाएं। उसे घर लाएं औऱ अपने चढ़ाए प्रसाद में मिलाकर सबके साथ बैठकर खाएं। रास्ते में खाने से पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
भगवान को जल चढ़ाकर खाली पात्र न लाएं
मंदिर में भगवान को जल, दूध या शहद से अभिषेक के बाद खाली पात्र घर न लाएं। इससे व्यक्ति के काम बिगड़ जाते हैं। इसलिए थोड़ा जल या फूल पात्र में छोड़ देना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
पूजा में एक दीप से दूसरा दीप न जलाएं
पूजन करते वक्त एक दीपक से दूसरा दीपक कभी नहीं जलाना चाहिए। इसे ईश्वर का अनादर करना माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पूज स्थल पर न साफ करें हाथ में लगी पूजन सामग्री
कभी भी पूजा के दौरान हाथ में लगी पूजन सामग्री हल्दी-टीका आदि को पूज स्थल पर ही न साफ करें। पूजा खंडित हो जाती है।