घर में कभी अकेला न छोड़ें लड्डू गोपाल को, जानें क्या है वजह
Spiritual Feb 10 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
सुख-समृद्धि लाते हैं लड्डू गोपाल
घर में लड्डू गोपाल स्थापित करने का विशेष महत्व होता है। हिन्दू मान्यता के मुताबिक घर में लड्डू गोपाल स्थापित करने से सुख-समृद्धि आती है।
Image credits: social media
Hindi
लड्डू गोपाल की घर में पूजा के विशेष नियम
घर के मंदिर में यदि लड्डू गोपाल को स्थापित करते है तो उनकी पूजा के विशेष नियम हैं। विधिविधान से पूजा करने से घर में खुशियां रहती हैं।
Image credits: socail media
Hindi
लड्डू गोपाल को घर में अकेला छोड़कर न जाएं
लड्डू गोपाल को घर में कभी भी अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहिए। यदि सभी लोग बाहर जा रहे हैं तो लड्डू गोपाल को भी साथ ले जाएं।
Image credits: social media
Hindi
छोटे बच्चे के समान रखना होता है ध्यान
घर में लडूडू गोपाल का छोटे बच्चे की तरह ध्यान रखना होता है। जैसे बच्चों को अकेले घर में डर लगता है और उन्हें अकेले नहीं छोड़ते वैसे ही लड्डू गोपाल भी अकेले नहीं छोड़ते।
Image credits: social media
Hindi
laddu gopal 3
Image credits: social media
Hindi
लड्डू गोपाल को बच्चे की स्नान कराएं
लड्डू गोपाल को छोटे बच्चे के जैसे स्नान कराएं। स्नान कराने के लिए हमेशा शंख का प्रयोग कराएं। स्नान कराने के बाद जो पानी बचता है पात्र में, उसे तुलसी के पौधे में डाल देना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
रोज साफ-सुथरे वस्त्र और जेवर भी पहनाएं
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद रोजाना धोए हुए साफ-सुथरे वस्त्र ही पहनाएं। कपड़े पहनाने के बाद चंदन का टीकर कर जेवर पहनाएं।