घर में लड्डू गोपाल स्थापित करने का विशेष महत्व होता है। हिन्दू मान्यता के मुताबिक घर में लड्डू गोपाल स्थापित करने से सुख-समृद्धि आती है।
घर के मंदिर में यदि लड्डू गोपाल को स्थापित करते है तो उनकी पूजा के विशेष नियम हैं। विधिविधान से पूजा करने से घर में खुशियां रहती हैं।
लड्डू गोपाल को घर में कभी भी अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहिए। यदि सभी लोग बाहर जा रहे हैं तो लड्डू गोपाल को भी साथ ले जाएं।
घर में लडूडू गोपाल का छोटे बच्चे की तरह ध्यान रखना होता है। जैसे बच्चों को अकेले घर में डर लगता है और उन्हें अकेले नहीं छोड़ते वैसे ही लड्डू गोपाल भी अकेले नहीं छोड़ते।
लड्डू गोपाल को छोटे बच्चे के जैसे स्नान कराएं। स्नान कराने के लिए हमेशा शंख का प्रयोग कराएं। स्नान कराने के बाद जो पानी बचता है पात्र में, उसे तुलसी के पौधे में डाल देना चाहिए।
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद रोजाना धोए हुए साफ-सुथरे वस्त्र ही पहनाएं। कपड़े पहनाने के बाद चंदन का टीकर कर जेवर पहनाएं।