वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे अपने बच्चे के नाम के बारे में पूछ रहा है। जानें क्या है इस वीडियो में…
वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति प्रेमानंद बाबा से पूछ रहा है ‘मेरे बच्चे का नाम नारायण है तो जब भी मैं उसका नाम पुकारता हूं तो क्या ये नाम जाप के अंतर्गत आता है?’
व्यक्ति की बता सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘हां, जब भी आप अपने बेटे का नाम पुकारेंगे तो ये नाम जाप के अंतर्गत आएगा और आपको इसका शुभ फल भी जरूर मिलेगा।’
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘पहले के समय में लोग अपने बच्चों का नाम भगवान के नाम पर इसलिए रखते थे ताकि जाने-अनजाने में ही सही उनके मुख से भगवान का नाम निकलता रहे।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘पहले के समय में लोग जब भी एक-दूसरे से मिलते थे तो राम-राम बोलकर अभिवादन करते हैं। इस परंपरा में भी दो व्यक्ति भगवान का नाम लेते थे।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘भगवान का नाम कैसे भी लो, चाहे मौज-मस्ती में, चाहे खुशी में, दुख में या जाने-अनजाने में। इसका शुभ फल जरूर मिलता है। यही भगवान के नाम की महिमा है।’