Hindi

प्रेमानंद महाराज: बच्चे का नाम भगवान के नाम पर क्यों रखना चाहिए?

Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे अपने बच्चे के नाम के बारे में पूछ रहा है। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: Facebook
Hindi

व्यक्ति ने पूछा सवाल

वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति प्रेमानंद बाबा से पूछ रहा है ‘मेरे बच्चे का नाम नारायण है तो जब भी मैं उसका नाम पुकारता हूं तो क्या ये नाम जाप के अंतर्गत आता है?’

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा ने दिया जवाब

व्यक्ति की बता सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘हां, जब भी आप अपने बेटे का नाम पुकारेंगे तो ये नाम जाप के अंतर्गत आएगा और आपको इसका शुभ फल भी जरूर मिलेगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

ये है भगवान के नाम की महिमा

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘पहले के समय में लोग अपने बच्चों का नाम भगवान के नाम पर इसलिए रखते थे ताकि जाने-अनजाने में ही सही उनके मुख से भगवान का नाम निकलता रहे।’

Image credits: Facebook
Hindi

पहले ऐसा होता था अभिवादन

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘पहले के समय में लोग जब भी एक-दूसरे से मिलते थे तो राम-राम बोलकर अभिवादन करते हैं। इस परंपरा में भी दो व्यक्ति भगवान का नाम लेते थे।’

Image credits: Facebook
Hindi

भगवान का नाम लेने से मिलते हैं शुभ फल

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘भगवान का नाम कैसे भी लो, चाहे मौज-मस्ती में, चाहे खुशी में, दुख में या जाने-अनजाने में। इसका शुभ फल जरूर मिलता है। यही भगवान के नाम की महिमा है।’

Image credits: Facebook

जनवरी से दिसंबर 2025 तक, वाहन खरीदी के कितने मुहूर्त? नोट करें डेट

Chanakya Niti: भूलकर भी न करें ये 3 काम, गिर जाएंगे लोगों की नजरों से

पं. धीरेंद्र शास्त्री से जानें हनुमानजी को चोला चढ़ाने का सही तरीका

2025 में करना चाहते हैं गृह प्रवेश, यहां नोट करें पूरे साल के मुहूर्त