Hindi

पत्नी बोली ‘मैं ब्रह्मचर्य चाहती हूं लेकिन पति नहीं मानते, क्या करूं?’

Hindi

पति में काम वासना बहुत है

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला उनसे कह रही है ‘मेरी काम वासना खत्म हो गई लेकिन पति में काम वासना बहुत है, क्या करूं? मार्गदर्शन कीजिए।

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी को पति के अनुकूल रहना चाहिए

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘पत्नी को सदैव पति के अनुकूल चलना चाहिए। पति-पत्नी एक-दूसरे का सहयोग करते हुए मित्र भाव से अपनी गृहस्थ चलाएं। यही धर्म के अनुकूल है।’

Image credits: facebook
Hindi

पति को समझाने को कोशिश करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आप पति को समझाने को कोशिश कीजिए लेकिन वो न माने तो उसके अनुकूल हो जाईए क्योंकि ऐसा न हो तो वह आपके कारण व्याभिचार में उतर जाए।’

Image credits: facebook
Hindi

ब्रह्मचर्य से महान है पति की सेवा

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आपका ब्रह्मचर्य उतना महान नहीं होगा जितनी पति की सेवा महान होगी। सिर्फ आपकी किसी काम में रूचि न, इस वजह से पति को कष्ट नहीं होना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

पति-पत्नी एक-दूसरे का सपोर्ट करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर पति-पत्नी दोनों ब्रह्मचारी जीवन जीना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन यदि दोनों में कोई 1 भी इसके लिए तैयार न हो तो दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

दूसरे की इच्छा का भी सम्मान करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘कईं बार इन वजहों से तलाक तक की नौबत आ जाती है। गृहस्थ धर्म में सिर्फ अपनी रूचि का पोषण नहीं हो, दूसरे की भी इच्छाओं का सम्मान होना चाहिए।’

Image credits: facebook

लिप्स के शेप से जानें पर्सनालिटी के राज, कैसे होंठ वाले होते हैं लकी?

बिना पति से पूछे पत्नी को कौन-से 4 काम नहीं करना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज: मंदिर या तीर्थ में कैसे कपड़े पहनकर नहीं जाना चाहिए?

सुख-दुख किस्मत से मिलता है या कर्म से, क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?