प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला उनसे कह रही है ‘मेरी काम वासना खत्म हो गई लेकिन पति में काम वासना बहुत है, क्या करूं? मार्गदर्शन कीजिए।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘पत्नी को सदैव पति के अनुकूल चलना चाहिए। पति-पत्नी एक-दूसरे का सहयोग करते हुए मित्र भाव से अपनी गृहस्थ चलाएं। यही धर्म के अनुकूल है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आप पति को समझाने को कोशिश कीजिए लेकिन वो न माने तो उसके अनुकूल हो जाईए क्योंकि ऐसा न हो तो वह आपके कारण व्याभिचार में उतर जाए।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आपका ब्रह्मचर्य उतना महान नहीं होगा जितनी पति की सेवा महान होगी। सिर्फ आपकी किसी काम में रूचि न, इस वजह से पति को कष्ट नहीं होना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर पति-पत्नी दोनों ब्रह्मचारी जीवन जीना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन यदि दोनों में कोई 1 भी इसके लिए तैयार न हो तो दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘कईं बार इन वजहों से तलाक तक की नौबत आ जाती है। गृहस्थ धर्म में सिर्फ अपनी रूचि का पोषण नहीं हो, दूसरे की भी इच्छाओं का सम्मान होना चाहिए।’