प्रेमानंद महाराज: मंदिर या तीर्थ में कैसे कपड़े पहनकर नहीं जाना चाहिए?
Spiritual Jul 01 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
तीर्थ में कैसे कपडे़ न पहनें?
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि मंदिर और तीर्थ में कैसे कपड़े नहीं पहनना चाहिए। जानें क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
इस बात का रखें ध्यान
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप किसी मंदिर या तीर्थ में दर्शन करने जाएं तो अपने कपड़ों पर विशेष रूप से ध्यान दें। मंदिर साधना का स्थान है न कि सुंदरता का दिखावा करने का।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे कपड़े भूलकर भी न पहनें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘धार्मिक स्थानों पर ऐसे कपड़े भूलकर भी न पहनें जिनसे कामुकता पैदा हो। इससे शरीर के प्रति आपका राग बढ़ता है और दूसरों का मन मलिन होता है।’
Image credits: facebook
Hindi
फटे हुए कपड़े न पहनें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आजकल फैशन चली है कि अच्छे भले कपड़े को इधर-उधर से फाड़कर पहना जाता है। चाहे कितना भी सुंदर वस्त्र हो, लोग उसे फाड़कर पहन लेते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
इसे कहते हैं विपरीत बुद्धि
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पहले जब कपड़े फट जाते थे तो उन्हें सिलकर पहना जाता था और अब कपड़े फाड़कर पहने जाते हैं। इसे विपरीत बुद्धि नहीं तो और क्या कहेंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
जितने कम वस्त्र उतना वीआईपी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जो व्यक्ति जितने कम वस्त्र पहनता है, उसे उतना ही वीआईपी समझा जाता है। मंदिर या तीर्थ पर जाएं तो ऐसे कपड़े भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए।’