बारिश के लिए महिलाएं न्यूड होकर जोतती खेत-कहीं करवाते मेंढकों की शादी
Hindi

बारिश के लिए महिलाएं न्यूड होकर जोतती खेत-कहीं करवाते मेंढकों की शादी

अजीबोगरीब हैं ये टोटके
Hindi

अजीबोगरीब हैं ये टोटके

अच्छी बारिश के लिए देश में कईं अजीबोगरीब टोटके किए जाते हैं। कहीं मेढकों की शादी करवाई जाती है तो कहीं महिलाएं नग्न होकर खेत जोतती है। जानें इन परंपराओं के बारे में…

Image credits: freepik
नग्न महिलाएं जोतती हैं खेत
Hindi

नग्न महिलाएं जोतती हैं खेत

बिहार, यूपी और तमिलनाडु के ग्रामीण हिस्सों में अच्छी बारिश के लिए महिलाओं द्वारा नग्न होकर खेत जोतते की परंपरा है। ये काम रात में किया जाता है जिसे कोई पुरुष नहीं देख सकता।

Image credits: freepik
मेंढक-मेंढकी की शादी
Hindi

मेंढक-मेंढकी की शादी

अच्छी बारिश के लिए देश के कुछ हिस्सों में मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई जाती है। ये परंपरा असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि कई स्थानों में मुख्य तौर पर निभाई जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

तुंबा बजाने की प्रथा

तुंबा एक वाद्ययंत्र होता है जिसका उपयोग बस्तर में गोंड जनजाति के लोग करते हैं। अच्छी बारिश के लिए तुंबा बजाया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है।

Image credits: wikipedia
Hindi

कीचड़ और गोबर से ढंकने की प्रथा

बस्तर में मुड़िया जनजाति के लोग अच्छी बारिश के लिए गांव के किसी व्यक्ति को गाय के गोबर और कीचड़ से ढंक देते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश के योग बनते हैं।

Image credits: freepik

धर्म परिवर्तन करने वालों के बारे में क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?

बाल संवारते समय महिलाओं को कौन-सी 4 बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अनजाने में हो जाए जीव हत्या तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

स्त्रियां कब और किस स्थिति में जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं?