Hindi

बाल संवारते समय महिलाओं को कौन-सी 4 बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Hindi

महिलाएं ध्यान रखें ये बातें

महिलाओं को अपने बाल संवारते समय किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, इनका वर्णन धर्म ग्रंथों व ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। जानें इन बातों के बारे में…

Image credits: freepik
Hindi

खड़े होकर न बनाएं बाल

महिलाओं को खड़े होकर बाल नहीं बनाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य में कमी आती है। महिलाओं को हमेशा एक स्थान पर बैठकर ही अपने बाल संवारने चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

शाम को बाल न संवारें

कुछ महिलाएं शाम को साज-श्रंगार करती हैं लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सूर्यास्त के बाद बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। सूर्यास्त से पहले ही बालों को संवार लेना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

रात को बाल न खोलें

कुछ महिलाएं रात में सोते समय अपने बालों को खोल लेती हैं, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे उनके ऊपर नकारात्मकता हावी हो सकती है। रात को भूलकर भी बाल नहीं खोलना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

हमेशा सीधी मांग निकालें

बदलते समय के साथ महिलाओं के मांग निकालने की स्टाइल भी चेंज हो गई है। महिलाओं को बीच में से स्पष्ट मांग निकालनी चाहिए। टेढ़ी मांग निकालने से सौभाग्य में कमी आती है।

Image credits: adobe stock

अनजाने में हो जाए जीव हत्या तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

स्त्रियां कब और किस स्थिति में जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं?

प्रेमानंद महाराज: जब कोई हमें गाली दे या अपमानित करें तो क्या करें?

कैसा था पं. प्रदीप मिश्रा का बचपन, कौन हैं गुरु, क्यों हैं चर्चा में?