Spiritual

प्रेमानंद महाराज: जब कोई हमें गाली दे या अपमानित करें तो क्या करें?

Image credits: facebook

कोई गाली दे तो क्या करें?

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे साधु-संतों को बता रहे हैं कि जब आपको कोई गाली दे या अपमानित करें तो क्या करें? जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook

इस समय होती है परीक्षा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब कोई आपको गाली देता है, मारता है या अपमानित करता है, उस समय हमारी परीक्षा होती है। उस समय हमें अपने स्तर से ऊपर उठना होता है।’

Image credits: facebook

भगवान लेता है भक्तों की परीक्षा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गाली देने पर हम सोचते हैं कि वो व्यक्ति हमारा अपमान कर रहा है लेकिन ये ऐसा न समझें। ये सोचें कि भगवान भगवान, हमारा गुरु हमारी परीक्षा ले रहे हैं।’

Image credits: facebook

कैसे हों परीक्षा में पास?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर हम अपमान की स्थिति में भी विचलित न हुए तो समझ लेना परीक्षा में पास हो गए। अगर दुखी हो गए तो आपको उसी क्लास में रहना पड़ेगा।’

Image credits: facebook

कोई प्रतिक्रिया न दें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गाली देने की स्थिति में हमें ऐसा रहना है जैसे आपको कोई विदेश भाषा में गाली दे तो क्या करोगे। मुस्कुराकर वहां से चल दोगे। कोई प्रतिक्रिया नहीं दोगे।’

Image credits: facebook

धैर्य और अनुशासन रखें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसा ही धैर्य और अनुशासन हमें तब भी रखना है जब कोई आपको आप की ही भाषा में गाली दे या अपमानित करे। तभी आप परीक्षा में पास माने जाओगे।’

Image credits: facebook