Hindi

कैसा था पं. प्रदीप मिश्रा का बचपन, कौन हैं गुरु, क्यों हैं चर्चा में?

Hindi

बढ़ रही है प्रदीप मिश्रा की परेशानी

सिहोर के प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों अपने बयानों के चलते काफी चर्चा में है। उनकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। जानें संत प्रदीप मिश्रा से जुड़ी खास बातें…

Image credits: facebook
Hindi

क्या है प्रदीप मिश्रा का उपनाम?

सिहोर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध कथावाचक संत प्रदीप मिश्रा का उपनाम यानी घर का नाम रघुराम है। बचपन में घर और मोहल्ले के लोग इन्हें इसी नाम से पुकारा करते थे।

Image credits: facebook
Hindi

कैसा बीता बचपन?

संत प्रदीप मिश्रा का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा। इनके पिता स्व. रामेश्वर मिश्रा ठेले पर चने बेचते थे, बाद में उन्होंने चाय की दुकान खोली, जिसमें प्रदीप मिश्रा भी उनका हाथ बटाते थे।

Image credits: facebook
Hindi

कैसे बने कथावाचक?

पंडित मिश्रा बचपन से ही भजन-कीर्तन करते थे, जिससे इनका रुझान धर्म की ओर अधिक था। बाद में इन्होंने पुराणों का अध्ययन किया और शिवपुराण आदि पर कथा कहने लगे।

Image credits: facebook
Hindi

कौन हैं इनके गुरु?

पं. प्रदीप मिश्रा के गुरु का नाम विठलेश राय काका है। उनसे दीक्षा लेकर ही मिश्राजी ने अपने धार्मिक जीवन की शुरूआत की। इनकी प्रसिद्धि फैलती गई और लाखों लोग इनके अनुयायी बन गए।

Image credits: facebook
Hindi

कहां हुआ जन्म-कौन-कौन है परिवार में?

संत प्रदीप मिश्रा का जन्म 1980 में मध्य प्रदेश के सीहोर के छोटे से गांव चितावलिया हेमा में हुआ। पिता के गुजर जाने के बाद उनके परिवार में माता, दो भाई, पत्नी और बच्चे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

क्यों हैं विवादों में?

प्रदीप मिश्रा राधा रानी पर दिए गए प्रवचनों के चलते विवादों में हैं। हाल ही में उन्होंने तुलसीदासजी के बारे में भी कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसके चलते पूरा संत समाज इनका विरोध कर रहा है।

Image credits: facebook

कैसे पत्नी अपने पति को जीवन भर अग्नि की तरह जलाती है?

भक्ति करता हूं तो पत्नी कहती है-‘शादी क्यों की’, कोई उपाय बताईए?

प्रेमानंद महाराज से जानें, ‘दान किसे दें, ब्राह्मण को या गरीब को?’

Sawan Somvar 2024 Date: कब से शुरू होगा सावन, कब है पहला सोमवार?