Hindi

अनजाने में हो जाए जीव हत्या तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

कैसे बचें जीव हत्या के पाप से?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि ‘गलती से जीव हत्या हो जाए तो क्या करें?’ जानें क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

प्रायश्चित से दूर करें पाप

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर गलती से किसी जीव की हमारे हाथों हत्या हो जाए तो उसका पाप तो हमे लगेगा ही। इस पाप को प्रायश्चित के माध्यम से दूर भी किया जा सकता है।’

Image credits: facebook
Hindi

नाम कीर्तन सबसे आसान उपाय

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जीव हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए नाम कीर्तन एक आसान उपाय है। आप नाम कीर्तन किजीए और उसका फल उस जीवात्मा को प्रदान कर दीजिए।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे दें नाम कीर्तन का फल?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नाम कीर्तन के बाद भगवान का जयकारा लगाएं और प्रार्थना करें कि- हे भगवान मुझसे अनजाने में जिस जीव की हत्या हो गई है उसे मुक्ति प्रदान करें।’

Image credits: facebook
Hindi

आप हो जाएंगे पाप मुक्त

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह भगवान से प्रार्थन करने पर उस जीव को नाम कीर्तन का फल मिल जाएगा, जिससे उसे मुक्ति मिल जाएगी और आप भी पाप से मुक्त हो जाएंगे।’

Image credits: facebook

स्त्रियां कब और किस स्थिति में जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं?

प्रेमानंद महाराज: जब कोई हमें गाली दे या अपमानित करें तो क्या करें?

कैसा था पं. प्रदीप मिश्रा का बचपन, कौन हैं गुरु, क्यों हैं चर्चा में?

कैसे पत्नी अपने पति को जीवन भर अग्नि की तरह जलाती है?