Hindi

बालों के रंग और शेप से कैसे जानें लोगों का नेचर और पर्सनालिटी?

Hindi

बालों से जानें नेचर

समुद्र शास्त्र में बाल के कईं प्रकार बताए गए हैं। इनके आधार पर किसी भी व्यक्ति के नेचर के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आगे बालों के प्रकार से जानें लोगों की पर्सनालिटी…

Image credits: adobe stock
Hindi

सुंदर और स्वस्थ बाल

जिस व्यक्ति के बाल सुंदर और स्वस्थ होते हैं, वे समाज में मान-सम्मान पाते हैं। पैसों की भी इन्हें कमी नहीं होती। ये हर काम में सफलता पाते हैं। इनका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

दो मुंहे बाल

जिन लोगों के दो मुंहे बाल होते हैं, उनकी सेहत खराब रहती है। ऐसे लोग किसी भी मुद्दे पर ठोस निर्णय नहीं ले पाते। इनका जीवन धन के अभाव में बीतता है। फैमिली लाइफ डिस्टर्ब रहती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

काले और गहरे बाल

जिस व्यक्ति के बाल गहरे काले होते हैं, ऐसे लोग मानसिक रूप से स्वस्थ, कर्मठ, विश्वास करने योग्य एवं उच्च जीवन शक्ति वाले होते हैं। ये जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

पतले बाल

जिन लोगों के बाल पतले होते हैं, उनका स्वभाव उत्तम होता है। ऐसे लोग प्रेमी, दयालु, और संवेदनशील होते हैं। इनका पारिवारक जीवन ठीक-ठाक रहता है। पैसों की स्थिति अच्छी रहती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

मोटे और खड़े बाल

जिन के बाल मोटे और खड़े होते हैं, ऐसे लोगों गरीब रहते हैं। इनका पारिवारिक जीवन ठीक नहीं रहता। ये नौकरी करते हुए भी जीवन बीताते हैं। लोगों से विवाद करना इन्हें पसंद होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

काले, चिकने और मुलायम बाल

ऐसे बाल अक्सर महिलाओं के होते हैं। ऐसी महिलाएं किस्मत वाली होती हैं। इनका जीवन सुख-सुविधाओं में बीतता है। पारिवारिक सुख भी मिलता है। ये दिखने में काफी सुदंर होती हैं।

Image Credits: adobe stock