Hindi

Astro Tips: गुरुवार को केला क्यों नहीं खाना चाहिए?

Hindi

क्यों न खाएं गुरुवार को केला?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है। इस मान्यता से जुड़ी एक कथा है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। जानें क्या है कथा…

Image credits: freepik
Hindi

गुरुवार को हुआ था भगवान विष्णु का विवाह

कुछ ग्रंथों में ऐसा लिखा है कि गुरुवार को ही भगवान विष्णु का विवाह देवी लक्ष्मी से हुआ था। इस विवाह में देवी देवी दरिद्रता यानी अलक्ष्मी भी शामिल होने के लिए आई थीं।

Image credits: freepik
Hindi

देवी अलक्ष्मी का हुआ उपहास

भगवान विष्णु के विवाह में देवताओं ने देवी दरिद्रता का उपहास हो गया जिससे वे काफी दुखी हो गईं। तब देवी दरिद्रता भगवान विष्ण‌ु के पास गईं और उन्हें पूरी बात बताई।

Image credits: freepik
Hindi

भगवान ने दिया वरदान

भगवान विष्णु ने देवी अलक्ष्मी का दुख दूर करने के लिए वरदान दिया ‘वैसे तो केले के वृक्ष में मेरा निवास हैं, लेकिन आज से गुरुवार के दिन केले के वृक्ष में तुम्हारा निवास माना जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

ये भी कहा भगवान विष्णु ने

भगवान विष्णु ने कहा ‘जो व्यक्ति गुरुवार को केले के वृक्ष की पूजा करेगा उस पर मेरी कृपा बनी रहेगी और जो व्यक्ति गुरुवार को केला खाएगा, उसके घर में देवी दरिद्रता का वास होगा।’

Image credits: freepik
Hindi

इसलिए है ये मान्यता

इस कथा के अनुसार ही ये मान्यता चली आ रही है कि गुरुवार को भूलकर भी केला नहीं खाना चाहिए और इस दिन केले के वृक्ष की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Image Credits: freepik