Hindi

प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा सकते वृंदावन से बाहर, क्या है ये रहस्य?

Hindi

क्यों वृंदावन नहीं छोड़ते प्रेमानंद बाबा?

प्रेमानंद महाराज को अनेक लोग अपने शहर में प्रवचन के लिए आमंत्रित करते हैं, लेकिन वे वृंदावन छोड़कर अन्य कहीं नहीं जाते। उनकी इस बात के पीछे एक गहरा रहस्य छिपा है।

Image credits: facebook
Hindi

भक्त ने पूछा सवाल

एक भक्त ने प्रेमानंद बाबा से कहा कि ‘आपकी बातें सुनकर लोगों में परिवर्तन आ रहा है, आप क्यों वृंदावन से बाहर जाकर प्रवचन नहीं देते। तब प्रेमानंद बाबा ने उसे इसका कारण बताया।

Image credits: facebook
Hindi

बाबा ने बताई वजह

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘हमने क्षेत्र संन्यास का संकल्प लिया हुआ है, इस कारण हम वृंदावन छोड़कर अन्य किसी स्थान पर नहीं जा सकते, चाहते हमारी जान ही क्यों न चली जाए।’

Image credits: facebook
Hindi

क्या होता है क्षेत्र संन्यास?

विद्वानों के अनुसार ,‘क्षेत्र संन्यास का अर्थ है कि किसी विशेष गांव, शहर या क्षेत्र को छोड़कर अन्य किसी नई जगह पर प्रवेश नहीं करना, चाहे कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो।’

Image credits: facebook
Hindi

ये संकल्प भी लिए हैं बाबा ने

प्रेमानंद बाबा ने क्षेत्र संन्यास के अलावा और भी संकल्प लिए हैं जैसे वे अपने पास पैसा नहीं रखते और न ही बैंक में उनके नाम पर कोई खाता है। आश्रम की व्यवस्था उनके शिष्य देखते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

कोई जमीन उनके नाम नहीं

प्रेमानंद बाबा का एक संकल्प ये भी है कि किसी भी जमीन-जायदाद के कागज पर उनका नाम नहीं होगा। इस नियम का पालन आज भी प्रेमानंद महाराज कर रहे हैं।

Image credits: facebook

किस्मत चमकाने के लिए जन्माष्टमी 2024 कौन-सी 5 चीजें घर लेकर आएं?

प्रेमानंद महाराज: भगवान हमसे प्रसन्न हैं या नाराज, कैसे जानें?

जन्माष्टमी 2024 पर करें राशि अनुसार उपाय, हर इच्छा पूरी करेंगे कान्हा

प्रेमानंद महाराज ने बताया भूत-प्रेत भगाने का मंत्र, आप भी कर लें नोट