हिंदू धर्म में शादी शुभ मुहूर्त देखकर की जाती है। अगर आप साल 2023 में शादी करना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा मुहूर्त नहीं है। आगे नोट करें 2023 में शादी के शुभ मुहूर्त…
हिंदू परंपरा में चातुर्मास में शुभ कार्य नहीं किए जाते। दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी से शुभ कार्यों की शुरूआत होती है। देवउठनी एकादशी को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं।
इस बार देवउठनी एकादशी का पर्व 23 नवंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा। इसी दिन से विवाह आदि शुभ कार्यों की शुरूआत भी हो जाएगी। इस दिन तुलसी विवाह भी किया जाता है।
इस महीने में 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख यानी कुल 5 दिन विवाह आदि मांगलिक कामों के लिए शुभ मुहूर्त हैं।
साल 2023 के अंतिम महीने दिसंबर में में 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 तारीख को मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इसके बाद शुभ मुहूर्त के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर साल 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक खर मास होता है। ये समय शुभ कामों के लिए ठीक नहीं होता। यानी 15 दिसंबर के बाद साल 2024 में ही विवाह के मुहूर्त रहेंगे।