वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा के एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मुस्लिम युवक को उपदेश दे रहे हैं। आगे जानें क्या है इस वायरल वीडियो में…
वायरल वीडियो में प्रेमानंद बाबा एक युवक को सद्मार्ग पर चलने को कह रहे हैं तो वह युवक बोल रहा है ‘गुरुदेव मैं तो मुस्लिम हूं।’ बाबा ने कहा ‘आनंद चाहिए तो हिंदू मुस्लिम क्या देखना।’
प्रेमानंद महाराज ने मुस्लिम युवक से कहा कि ‘आप ये बताओ भोजन पाना होता है, उसमें कहां हिंदू मुस्लिम आता है। क्या गंदे आचरण करने मुसलमानों के मजहब में है, नहीं है ना।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘आप सत्संग सुनो। पराई माता-बहनों को गंदी दृष्टि से मत देखो। तुम्हारे शरीर को कोई कष्ट दे तो तुम्हें अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए तुम भी दूसरों को कष्ट मत दो।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हमारा शास्त्र कहता है- आत्मनः प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत्। यानी दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार न करो जो तुम्हें अपने लिए अच्छा नहीं लगता।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हर धर्म में नाम जाप का महत्व है। तुम भी तुम्हारे धर्म के अनुरूप भगवान के नाप का जाप करो। इसी से तुम्हें आनंद की प्राप्ति होगी। यही सच्चा धर्म है।’