Hindi

भक्त ने कहा ‘मैं तो मुस्लिम हूं‘, ये सुनकर प्रेमानंद महाराज क्या बोले?

Hindi

वायरल हो रहा वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा के एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मुस्लिम युवक को उपदेश दे रहे हैं। आगे जानें क्या है इस वायरल वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

आनंद चाहिए तो ये भूल जाओ

वायरल वीडियो में प्रेमानंद बाबा एक युवक को सद्मार्ग पर चलने को कह रहे हैं तो वह युवक बोल रहा है ‘गुरुदेव मैं तो मुस्लिम हूं।’ बाबा ने कहा ‘आनंद चाहिए तो हिंदू मुस्लिम क्या देखना।’

Image credits: facebook
Hindi

हिंदू-मुस्लिम में कोई भेद नहीं

प्रेमानंद महाराज ने मुस्लिम युवक से कहा कि ‘आप ये बताओ भोजन पाना होता है, उसमें कहां हिंदू मुस्लिम आता है। क्या गंदे आचरण करने मुसलमानों के मजहब में है, नहीं है ना।’

Image credits: facebook
Hindi

तुम किसी का अहित मत करो

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘आप सत्संग सुनो। पराई माता-बहनों को गंदी दृष्टि से मत देखो। तुम्हारे शरीर को कोई कष्ट दे तो तुम्हें अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए तुम भी दूसरों को कष्ट मत दो।’

Image credits: facebook
Hindi

क्या लिखा है शास्त्रों में?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हमारा शास्त्र कहता है- आत्मनः प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत्। यानी दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार न करो जो तुम्हें अपने लिए अच्छा नहीं लगता।

Image credits: facebook
Hindi

क्या है सच्चा धर्म?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हर धर्म में नाम जाप का महत्व है। तुम भी तुम्हारे धर्म के अनुरूप भगवान के नाप का जाप करो। इसी से तुम्हें आनंद की प्राप्ति होगी। यही सच्चा धर्म है।’

Image credits: facebook

वो कौन-सी 4 बातें हैं जो इंसानों को कुत्तों से सीखनी चाहिए?

15 जुलाई तक रहेगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024, कौन-से 5 काम न करें?

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 6 से 15 जुलाई तक, राशि अनुसार कौन-से उपाय करें?

कौन-से 4 काम नग्न अवस्था में नहीं करना चाहिए?