Hindi

Vrish Sankranti 2023 Upay: सूर्य दोष कम करने 15 मई को करें ये उपाय

15 मई को सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेगा। जिनकी कुंडली में सूर्य अशुभ फल दे रहा है वे यदि इस दिन कुछ खास उपाय करें तो शुभ रहता है। आगे जानिए सूर्य से जुड़े ये उपाय…

Hindi

सूर्यदेव को जल चढ़ाएं

15 मई की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे में शुद्ध जल लें और इसमें थोड़ा कुंकुम मिलाएं। ये जल सूर्यदेव को चढ़ाने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

माणिक रत्न पहनें

सूर्य का रत्न है माणिक जिसे रुबी भी कहते हैं। सूर्य के कारण अगर लगातार परेशानी आ रही है तो किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर माणिक रत्न विधि-विधान से धारण करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

मंत्र जाप करें

15 मई को वृष संक्रांति के मौके पर सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप के लिए लाल चंदन की माला का उपयोग करें। ये है मंत्र- ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः।

Image credits: Getty
Hindi

ब्राह्मण को भोजन करवाएं

वृष संक्रांति के मौके पर किसी ब्राह्मण को घर बुलाकर भोजन करवाएं और उसे दान-दक्षिणा देकर विदा करें। संभव हो तो लाल वस्त्रों का दान भी करें। इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन चीजों का दान करें

सूर्य से संबंधित शुभ फल पाने के लिए गेहूं, तांबे के बर्तन, भोजन, केसरिया वस्त्र आदि चीजों का दान जरूरतमंदों को करें। इससे जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और परेशानी दूर होगी।

Image credits: Getty

Dhan Laabh Ke Upay: धन लाभ के लिए तिजोरी में रखें ये 5 चीजें

सूर्यास्त के बाद न करें इन 5 चीजों का दान, नहीं तो बने रहेंगे कंगाल

Good Luck Tips: रोज शाम इन 5 जगह लगाएं दीपक, चमक उठेगी किस्मत

Bada Mangal 2023 Upay: हर कष्ट हरेंगे हनुमान, 9 मई को करें ये उपाय