हिंदू धर्म के करोड़ों लोग रोज मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। ऐसा करने से शांति और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। मंदिर में दर्शन से जुड़े कुछ जरूरी नियम हैं। जानें ये नियम…
जब भी आप मंदिर जाएं तो अन्य भक्तों को पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरे भक्तों को पूजा में बाधा हो। दूसरे को पीछे कर स्वयं आगे निकलने की न सोचें।
मंदिर पूजा करने का स्थान है न कि मनोरंजन का। इसलिए यहां मोबाइल आदि का उपयोग न करें तो बेहतर रहेगा। आपके ऐसा करने से अन्य लोगों को भी परेशनी हो सकती है।
विद्वानों के अनुसार, मंदिर में काले कपड़े या शार्ट ड्रेस पहनकर नहीं जाना चाहिए। काला रंग जहां निगेटिविटी का प्रतीक है, वहीं शार्ट ड्रेस पहनकर जाने से मंदिर की शालीनता भंग होती है।
विद्वानों के अनुसार, मंदिर में भगवान के सामने किसी दूसरे के पैर न छूएं। शास्त्रों में भी ये बात कही गई है। कारण ये है कि मंदिर में भगवान के सामने कोई भी अधिक सम्माननीय नहीं होता।
मंदिर में कभी भी चमड़े से बनी वस्तु जैसे बेल्ट या पर्स लेकर नहीं जाना चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म में चमड़े को अशुद्ध माना गया है। ऐसा करने से दोष लगता है और अशुभ फल भी मिलते हैं।