हिंदू धर्म के करोड़ों लोग रोज मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। ऐसा करने से शांति और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। मंदिर में दर्शन से जुड़े कुछ जरूरी नियम हैं। जानें ये नियम…
Image credits: social media
Hindi
पर्याप्त दूरी बनाएं, दूसरे को डिस्टर्ब न करें
जब भी आप मंदिर जाएं तो अन्य भक्तों को पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरे भक्तों को पूजा में बाधा हो। दूसरे को पीछे कर स्वयं आगे निकलने की न सोचें।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर में मनोरंजन से बचें
मंदिर पूजा करने का स्थान है न कि मनोरंजन का। इसलिए यहां मोबाइल आदि का उपयोग न करें तो बेहतर रहेगा। आपके ऐसा करने से अन्य लोगों को भी परेशनी हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
काले कपड़े या शार्ट ड्रेस पहनकर न जाएं
विद्वानों के अनुसार, मंदिर में काले कपड़े या शार्ट ड्रेस पहनकर नहीं जाना चाहिए। काला रंग जहां निगेटिविटी का प्रतीक है, वहीं शार्ट ड्रेस पहनकर जाने से मंदिर की शालीनता भंग होती है।
Image credits: Getty
Hindi
किसी और के पैर न छूएं
विद्वानों के अनुसार, मंदिर में भगवान के सामने किसी दूसरे के पैर न छूएं। शास्त्रों में भी ये बात कही गई है। कारण ये है कि मंदिर में भगवान के सामने कोई भी अधिक सम्माननीय नहीं होता।
Image credits: freepik
Hindi
चमड़े की चीजें लेकर न जाएं
मंदिर में कभी भी चमड़े से बनी वस्तु जैसे बेल्ट या पर्स लेकर नहीं जाना चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म में चमड़े को अशुद्ध माना गया है। ऐसा करने से दोष लगता है और अशुभ फल भी मिलते हैं।