Hindi

सूर्य तिलक से पहले राम लला के मस्तक पर कौन-सा खास ‘लेप’ लगाया गया?

Hindi

राम नवमी 17 अप्रैल को

17 अप्रैल, बुधवार को राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर अयोध्या मंदिर में राम लला का सूर्य तिलक होगा। इसके पहले राम लला के मस्तक पर एक खास चीज लगाई गई।

Image credits: social media
Hindi

राम लला के मस्तक पर खास लेप

सूर्य तिलक से पहले राम लला के मस्तक पर चंदन का लेप किया गया। इस लेप में कई चीजें मिलाई गई जिससे कि राम लला का मस्तक और अधिक चमकदार दिखाई दिया।

Image credits: social media
Hindi

ये चीज मिलाई जाएगी लेप में

राम लला के मस्तक पर लगाए जाने चंदन के लेप में माणिक्य (रूबी) रत्न को पीसकर मिलाया गया। जब सूर्य कि किरणें इस पर पड़ी तो राम लला का रूप और सुंदर हो गया।

Image credits: adobe stock
Hindi

सूर्य का रत्न है माणिक्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माणिक्य लाल रंग का एक रत्न है, जो सूर्य से संबंधित है। यानी जब सूर्य से संबंधित शुभ फल पाने के लिए इस रत्न का अंगूठी में जड़कर पहनते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्यों खास है माणिक्य?

माणिक्य रत्न का ज्योतिष शास्त्र मे विशेष महत्व बताया गया है। इसके आभूषण भी बनाए जाते हैं, वहीं इसे धारण करने से कईं तरह की परेशानियां स्वत: ही दूर हो जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

सूर्यवंशी हैं भगवान श्रीराम

धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीराम सूर्यवंशी हैं। यानी इनका जन्म सूर्यवंश में हुआ है। ये भीएक कारण है कि राम नवमी के मौके पर राम लला के मस्तक पर सूर्य तिलक किया गया।

Image Credits: social media