साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है, जो 6 अप्रैल, रविवार तक मनाई जाएगी। इस दौरान कन्या पूजन कब करें? आगे जानें सही डेट…
धर्म ग्रंथों में 12 साल से कम उम्र की लड़कियों को साक्षात देवी का स्वरूप माना गया है। इसलिए नवरात्रि के दौरान उन्हें माता मानकर पूजा की जाती है, जिसे कन्या पूजन कहा जाता है।
चैत्र नवरात्रि में आप कभी भी कन्या पूजन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अष्टमी और नवमी तिथि बहुत विशेष मानी गई है। इन तिथियों पर की गई कन्या पूजन विशेष फल देती है।
चैत्र नवरात्रि 2025 में अष्टमी तिथि 5 अप्रैल, शनिवार को रहेगी। इस दिन छत्र और मित्र नाम के शुभ योग बनेंगे और देवी महागौरी की पूजा की जाएगी। ये तिथि कन्या पूजन के लिए श्रेष्ठ है।
चैत्र नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि 6 अप्रैल, रविवार को रहेगी। इस दिन सर्वार्थसिद्धि, श्रीवत्स और रवि पुष्य शुभ योग बनेंगे। ये तिथि भी कन्या पूजन के लिए बहुत शुभ मानी गई है।
कन्याओं को घर बुलाकर उनकी पसंद का भोजन करवाएं और पैर धोकर पूजन करें। साथ में कुछ उपहार भी दें। इस तरह कन्या पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।