हिंदू धर्म में शुभ कार्य से पहले कलश स्थापना जरूर की जाती है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भी कलश स्थापना के बाद ही पूजा करने की परंपरा है। जानें कलश स्थापना क्यों करते हैं…
इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है, जो 6 अप्रैल, रविवार तक रहेगी। इस बार चैत्र नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिनों की रहेगी, ऐसा तिथि क्षय होने के कारण होगा।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करने की परंपरा है। हिंदू धर्म में कलश को बहुत ही पवित्र माना गया है। किसी भी शुभ कार्य से पहले कलश स्थापना और पूजा जरूर करते हैं।
समुद्र मंथन के दौरान अनेक रत्न निकले थे। सबसे अंत में भगवान धन्वन्तरि हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। यही कारण है हिंदू धर्म में कलश को बहुत पवित्र माना जाता है।
चैत्र नवरात्रि में जब कलश स्थापना की जाती है तो इसमें जो जल भरा जाता है, उसमें देवताओं का आवाहन किया जाता है, जिसके चलते इस कलश का जल बहुत ही पवित्र हो जाता है।
ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करने से सभी देवी-देवता उसमें आ जाते हैं, जिससे ये 9 दिन बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं और सुख-शांति बनी रहती है।