कब है भूतड़ी अमावस्या 2025, क्या है इसका भूतों से कनेक्शन?
Hindi

कब है भूतड़ी अमावस्या 2025, क्या है इसका भूतों से कनेक्शन?

क्यों खास है अमावस्या तिथि?
Hindi

क्यों खास है अमावस्या तिथि?

ज्योतिष शास्त्र और पंचांग में कुल 16 तिथियां बताई गई हैं, इनमें अमावस्या तिथि भी एक है। धर्म ग्रंथों में इस तिथि का खास महत्व बताया गया है। इस तिथि के स्वामी पितृ देव हैं।

Image credits: Getty
साल में कुल 12 अमावस्या
Hindi

साल में कुल 12 अमावस्या

हिंदू पंचांग में 12 महीने बताए गए हैं। इनमें से प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या तिथि आती है। इस तरह साल में कुल 12 अमावस्या तिथि का संयोग बनता है।

Image credits: Getty
कब आती है भूतड़ी अमावस्या?
Hindi

कब आती है भूतड़ी अमावस्या?

ग्रंथों के अनुसार, चैत्र मास की अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या कहते हैं। इसके अगले दिन से ही हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत की शुरूआत होती है। इस बार हिंदू नववर्ष 30 मार्च से शुरू होगा।

Image credits: Getty
Hindi

कब है भूतड़ी अमावस्या 2025?

साल 2025 में भूतड़ी अमावस्या 29 मार्च, शनिवार को है। शनिवार को अमावस्या तिथि होने से ये शनिश्चरी अमावस्या कहलाएगी। इस दिन सूर्यग्रहण भी होगा, लेकिन ये भारत में नहीं दिखेगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों कहते हैं भूतड़ी अमावस्या?

मान्यता है कि भूतड़ी अमावस्या के दिन निगेटिव शक्तियां यानी भूत-प्रेत अपने उग्र रूप में होते हैं। जिन लोगों पर इनका प्रभाव होता है, उन्हें इस दिन पवित्र नदी में स्नान करवाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहां लगता है मेला

भूतड़ी अमावस्या पर मध्य प्रदेश के नर्मटा के तट पर धाराजी नामक स्थान पर मेला लगता है। इस दिन यहां लाखों लोग स्नान करने आते हैं। उज्जैन में क्षिप्रा नदी में भी ऐसा ही मेला लगता है।

Image credits: Getty

राम नवमी 2025 कब है, 5 या 6 अप्रैल? नोट करें सही डेट

चाणक्य नीति: अगर ये 6 चीजें जानते हैं आप, तो कोई आपको हरा नहीं सकता

इन 4 अक्षरों से शुरू होता है आपका भी नाम, तो पैसों की बारिश तय

Solar Eclipse 2025: 29 मार्च को सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा? सूतक+असर