नाम ज्योतिष के अनुसार, कुछ खास अक्षरों से शुरू होने वाले नामों के लोगों को जीवन में धन, सफलता और स्थिरता का भरपूर साथ मिलता है।
जानिए ऐसे ही 4 गुडलक लाने वाले अक्षरों के बारे में। यदि आपका भी नाम इन 4 अक्षरों से शुरू होता है तो, ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन में पैसों की बारिश तय है।
जिनका नाम 'A' या "अ" अक्षर से शुरू होता है, वे किस्मत के धनी होते हैं। ये लोग मेहनती होते हैं और अपनी समझदारी से तेजी से सफलता पाते हैं। आर्थिक रूप से इनकी स्थिति मजबूत रहती है।
'R' या "र" अक्षर से शुरू होने वाले नामों के लोग निडर, मिलनसार और जोखिम उठाने वाले होते हैं। इन्हें बचपन से ही धन का सुख मिलता है और अपनी चतुराई से ये अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।
'S' या हिंदी के 'स' अक्षर से शुरू होने वाले नामों के लोग बेहद बुद्धिमान और समझदार होते हैं। इन्हें भाग्य और मेहनत, दोनों का साथ मिलता है। इनका जीवन ऐशो-आराम से भरा रहता है।
'V' या हिंदी के "वी" अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग दूरदर्शी होते हैं। ये अपने मजबूत इरादों से छोटी उम्र में ही सफलता की ऊंचाइयां छू लेते हैं। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है।
तो क्या आपका नाम भी इन अक्षरों में से किसी एक से शुरू होता है? यह मानना या न मानना आपकी सोच पर निर्भर करता है, लेकिन नाम ज्योतिष का यह रहस्य वाकई दिलचस्प है।