Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर महिलाएं भूलकर भी न ये 5 काम
Spiritual Nov 01 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कब करें करवा चौथ व्रत? (Karva Chauth kab hai)
इस बार करवा चौथ व्रत 1 नवंबर, बुधवार को किया जाएगा। इस दिन कईं शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। जानें इस दिन कौन-से काम न करें…
Image credits: Getty
Hindi
इस रंग के कपड़े न पहनें
करवा चौथ खुशी और उत्साह का त्योहार है, इसलिए इस मौके पर महिलाएं काले रंग कपड़े भूलकर भी न पहनें क्योंकि हिंदू धर्म में इस रंग को अशुभ माना गया है।
Image credits: Getty
Hindi
विवाद करने से बचें
करवा चौथ पर इस बात का ध्यान रखें कि किसी से भी कोई विवाद न हो, खासकर परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से। अगर बुजुर्ग महिला कोई सुझाव दे तो उसे अनदेखा न करें।
Image credits: Getty
Hindi
बुरे विचार मन में न लाएं
करवा चौथ संयम का व्रत है। इस दिन कोई बुरा विचार मन में न आने पाए, चाहे वो किसी के लिए भी हो, नहीं तो इसका अशुभ असर हमारे जीवन पर भी हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
खाने के बारे में न सोचें
करवा चौथ पर महिलाएं कुछ भी खाती-पीती नहीं हैं। इसलिए बार-बार मन भोजन की ओर आकर्षित हो सकता है। ऐसा करने से बचें नहीं तो व्रत का संयम भंग हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
किसी को खाली हाथ न लौटाएं
करवा चौथ पर यदि कोई व्यक्ति आपके घर भोजन या किसी और इच्छा से आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपनी इच्छा अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें।