इस बार करवा चौथ व्रत 1 नवंबर, बुधवार को किया जाएगा। इस दिन कईं शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। जानें इस दिन कौन-से काम न करें…
करवा चौथ खुशी और उत्साह का त्योहार है, इसलिए इस मौके पर महिलाएं काले रंग कपड़े भूलकर भी न पहनें क्योंकि हिंदू धर्म में इस रंग को अशुभ माना गया है।
करवा चौथ पर इस बात का ध्यान रखें कि किसी से भी कोई विवाद न हो, खासकर परिवार की बुजुर्ग महिलाओं से। अगर बुजुर्ग महिला कोई सुझाव दे तो उसे अनदेखा न करें।
करवा चौथ संयम का व्रत है। इस दिन कोई बुरा विचार मन में न आने पाए, चाहे वो किसी के लिए भी हो, नहीं तो इसका अशुभ असर हमारे जीवन पर भी हो सकता है।
करवा चौथ पर महिलाएं कुछ भी खाती-पीती नहीं हैं। इसलिए बार-बार मन भोजन की ओर आकर्षित हो सकता है। ऐसा करने से बचें नहीं तो व्रत का संयम भंग हो सकता है।
करवा चौथ पर यदि कोई व्यक्ति आपके घर भोजन या किसी और इच्छा से आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपनी इच्छा अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें।