Hindi

कौन-से 5 काम पिता के जीवित रहते पुत्र को नहीं करना चाहिए?

Hindi

पिता के रहते न करें ये 5 काम

पिता के जीवित रहते पुत्र को 5 काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए। इन कामों के बारे में धर्म ग्रंथों में भी बताया गया है। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। आगे जानिए कौन-से ये हैं काम…

Image credits: Getty
Hindi

तर्पण-पिंडदान नहीं करना चाहिए

पिता के जीवित रहते पूर्वजों का पिंडदान-तर्पण आदि कर्म स्वयं नहीं करना चाहिए क्योंकि इस पर पहला अधिकार पिता का होता है। ऐसा करना सामाजिक दृष्टि से भी ठीक नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

पिता का स्थान ग्रहण न करें

ग्रंथों में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो घर के मुखिया को करना चाहिए जैसे यज्ञ, पूजा आदि। पिता के जीवित रहते पुत्र को ये काम नहीं करना चाहिए यानी पिता का स्थान नहीं लेना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

मूंछ नहीं कटवाना चाहिए

धर्म ग्रंथों के अनुसार पिता के जीवित रहते पुत्र को अपनी मूंछे नहीं कटवानी चाहिए। प्राचीन समय में पुत्र अपने जीवन काल में सिर्फ पिता की मृत्यु होने पर ही मूंछे कटवाता था।

Image credits: Getty
Hindi

दान में अपना नाम न लिखवाएं

पिता के जीवित रहते अगर पुत्र कुछ भी दान करे तो उसे स्वयं के नाम पर न लिखवाएं। वो दान पिता के नाम ही करना चाहिए। ऐसा करने से सामाजिक मान-सम्मान बना रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

अपना नाम आगे न लिखें

पिता के रहते किसी भी कार्यक्रम या अवसर पर अपना नाम आगे नहीं लिखना चाहिए। सबसे पहले पिता का नाम लिखवाएं इसके बाद स्वयं का। ऐसा करने से परिवार में सामंजस्य बना रहता है।

Image credits: Getty

Angarak Chaturthi 2026: 6 या 7 जनवरी, अंगारक चतुर्थी कब? नोट करें डेट

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेला शुरू, नोट करें स्नान की डेट्स

Shanivar Ke Upay: शनिवार के ये 5 उपाय बदल सकते हैं आपका भाग्य

Paush Purnima Upay: गुड लक के लिए पौष पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय