Hindi

हुस्न की मल्लिका हैं एबी डिविलियर्स की वाइफ, देखें रोमांटिक तस्वीरें

Hindi

एबी डिविलियर्स का जन्मदिन

साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज 41 साल के हो चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: insta/danielledevilliers
Hindi

सुर्खियों में रहते हैं एबीडी

एबी डिविलियर्स केवल खेल ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। उनकी बीवी भी खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

Image credits: insta/danielledevilliers
Hindi

कौन हैं डिविलियर्स की बीवी?

एबी डिविलियर्स की वाइफ का नाम डेनिएल है। उनकी खूबसूरती के आगे एक्ट्रेस भी फीकी पड़ जाती हैं। वह अपनी सुंदरता को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: insta/danielledevilliers
Hindi

पहली बार कब मिले थे दोनों?

मिस्टर 360 और उनकी वाइफ डेनिएल की पहली मुलाकात साल 2007 में हुई थी। वह अपनी मां के साथ होटल में लंच पर गए थे, जहां उनकी मीटिंग हुई।

Image credits: insta/danielledevilliers
Hindi

भाई की शादी में गया था गाना?

एबी डिविलियर्स की भाई की शादी में उनकी पत्नी डेनिएल ने गाना गाया था, जो बल्लेबाज को काफी पसंद आ गया था और दिल हार बैठे थे।

Image credits: insta/danielledevilliers
Hindi

कहां किया था प्रपोज?

साल 2012 में डिविलियर्स ने विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल के सामने डेनिएल को प्रपोज किया था। उसके बाद 30 मार्च 2013 को दोनों ने शादी कर ली।

Image credits: insta/danielledevilliers
Hindi

क्या करती हैं एबीडी की वाइफ?

एबी डिविलियर्स की वाइफ एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो कई चैरिटी का हिस्सा रह चुकी हैं। IPL 2016 में शेन वॉटसन के साथ गाना गा चुकी हैं।

Image credits: insta/danielledevilliers

स्मृति मंधाना इस बड़ी कंपनी की हैं मालकिन, करोड़ों में होती है कमाई

हिरोइन से कम नहीं हैं इस विदेशी क्रिकेटर की वाइफ, देखें 5 लाजवाब तस्वीरें

मॉडल से कम नहीं हैं RCB की ये खिलाड़ी, देखें 6 खूबसूरत तस्वीरें

स्मृति मंधाना को उनके बॉयफ्रेंड ने प्यार का इजहार कैसे किया था?