वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले गए पांचवें T20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
खेले ताबड़तोड़ पारी
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्के निकले। उन्होंने 250.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
गेंदबाजी में भी जलवे
इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक ने न केवल 135 रनों की पारी खेली, बल्कि एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट भी चटका लिए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi
स्टेडियम में मौजूद थीं लकी चार्म
अभिषेक शर्मा जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं, उसे समय उनके साथ स्टेडियम में उनकी लकी चार्म भी मौजूद होती हैं।
Image credits: insta/komalsharma_20
Hindi
ये रही अभिषेक की लेडी लक
अभिषेक की लकी चार्म कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन कोमल शर्मा हैं। कोमल शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में मुंबई में मौजूद थीं।
Image credits: insta/komalsharma_20
Hindi
भाई के पारी की बनी गवाह
कोमल शर्मा उस खास मौके पर मौजूद थी जब अभिषेक ने ताबड़तोड़ 135 रनों की पारी खेली।। इस तरह हुआ अपने भाई की यादगार पारी की गवाह भी बन गईं।
Image credits: insta/komalsharma_20
Hindi
सोशल मीडिया पर कोमल
कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार फोटोज शेयर करती रहती हैं।