भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने शानदार बल्लेबाजी से पूरे विश्व में भारत का तिरंगा ऊंचा किया है। क्रिकेट के मैदान पर उनका जादू सर चढ़कर बोलता है।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
पर्सनल लाइफ में चर्चा में
क्रिकेट के अलावा स्मृति मंधाना पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उन्हें अक्सर उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ देखा जाता है।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
दोनों का अटूट रिश्ता
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच का रिश्ता काफी गहरा है और लंबे समय से दोनों एक दूसरे के साथ हैं। दोनों एक साथ हमेशा दिखाई देते हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
एक दूसरे को करते हैं सपोर्ट
पलाश और स्मृति एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हुए भी दिखाई देते हैं। जब भी स्मृति क्रिकेट खेलने मैदान में उतरती हैं, तो वह उन्हें सपोर्ट करते हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
बॉयफ्रेंड की किस नाम से बुलाती हैं?
क्या आप यह जानते हैं कि स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड पलाश मच्छल को किस नाम से बुलाती हैं? आईए हम आपको उस सीक्रेट नाम के बारे में बताते हैं।
Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi
प्यारी से लेती हैं यह नाम
स्मृति अपने लाइफ पार्टनर को 'BOii' नाम से बुलाती हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेटर ने उन्हें इसी नाम से पुकारकर विश किया था।
Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi
कितने साल का है रिश्ता?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच यह रिश्ता 5 वर्षों से बना हुआ है। दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। इसका जिक्र भी कई बार वो कर चुके हैं।