Hindi

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग में पहुंचे ये स्पोर्ट्स सितारे

Hindi

सचिन तेंदुलकर

राधिका और अनंत के प्री वेडिंग के लिए सचिन अपनी फैमिली के साथ निकलें। सचिन ने ब्लैक कलर की शर्ट कैरी की। उनकी बेटी भी ब्लैक ड्रेस में नजर आईं और अंजली ने ब्लू को-ओर्ड सेट पहना।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मास्क लगाए दिखें एमएस धोनी

एमएस धोनी भी अपनी वाइफ साक्षी धोनी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। माही ने मैरून कलर की टीशर्ट और ब्लैक जींस कैरी किया। तो वहीं, साक्षी क्रीम कलर का को-ओर्ड सेट पहने दिखीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

साइना नेहवाल

साइना नेहवाल अपने हस्बैंड पारूपल्ली कश्यप के साथ जामनगर पहुंच चुकी है। यहां पहुंचकर उन्होंने मीडिया को पोज दिया। साइना ने क्रीम कलर का स्वेटर और स्कर्ट पहनी

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

जहीर खान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के मेंटर जहीर खान व्हाइट और ब्लू लाइनिंग शर्ट पहने जामनगर पहुंचे। उनकी वाइफ सागरिका येलो कलर के को-ओर्ड सेट में दिखीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी ब्लैक कलर के को-ओर्ड सेट में जामनगर पहुंचे और थम्स अप करके प्यारी सी स्माइल दी।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव भी अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ जामनगर पहुंचे। इस दौरान वह अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और अपनी वाइफ के साथ पोज देते नजर आए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ड्वेन ब्रावो

CSK और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावोअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहने काफी स्टाइलिश लगे।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

गीता बसरा

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा भी अपनी बेटी हिनाया के साथ जामनगर पहुंची। इस दौरान गीता ने येलो कलर का को-ओर्ड सूट पहना और उनकी बेटी ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आई।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या

हार्दिक पांड्या भी जामनगर के लिए रवाना हुए। वह रेड कलर की शर्ट पहने दिखें, तो वहीं उनके भाई क्रुणाल पांड्या ब्लैक कलर की प्रिंटेड शर्ट में स्टाइलिश लग रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla

इस क्रिकेटर के पास है धोनी-विराट से महंगा घर, रहती है रानियों की तरह

आशीष नेहरा से रिकी पोंटिंग तक क्रिकेट के ये 10 दिग्गज बने IPL के कोच

बला की खूबसूरत है WPL 2024 की ये 5 कप्तान- SEE PICS

IPL में विराट के 10 रिकॉर्ड तोड़ने में छूट जाएंगे क्रिकेटर्स के पसीने