मृदुला जडेजा एक भारतीय क्रिकेटर है, जो 2006 से गुजरात की सौराष्ट्र टीम के लिए क्रिकेटर खेल रही है और एक ऑलराउंडर हैं।
मृदुला जडेजा गुजरात के ही राजकोट में रहती हैं। उनके पिता मांधाता सिंह राजकोट के ठाकुर साहब है और उनकी बेटी राजकुमारी।
एमएस धोनी के घर की कीमत 100 करोड़ है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली लगभग 80 करोड़ के घर में रहते हैं, तो वहीं मृदुला की पुश्तैनी हवेली 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।
मृदुला राजकोट के रंजित विलास पैलेस में रहती हैं। 225 एकड़ में फैले इस घर में 100 से ज्यादा कमरे हैं और यह घर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है।
मृदुला जडेजा की यह शाही हवेली ठाकुर साहब बावजी राज ने 1870 में बनवाई थी, जिसमें खूबसूरत नक्काशी, इटालियन पिल्लर, भव्य मंदिर और कई विंटेज गाड़ियां भी है।
मृदुला जडेजा एक दाएं हाथ की बल्लेबाज और राइट आम मीडियम बॉलर है। उन्होंने सौराष्ट्र टीम के लिए अब तक 36 टी-20 और 46 लिस्ट ए वनडे मैच खेले हैं।
बता दें कि मृदुल 17 साल की उम्र से बतौर ऑलराउंडर सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व भी किया है।