Hindi

इस क्रिकेटर के पास है धोनी-विराट से महंगा घर, रहती है रानियों की तरह

Hindi

कौन है मृदुला जडेजा

मृदुला जडेजा एक भारतीय क्रिकेटर है, जो 2006 से गुजरात की सौराष्ट्र टीम के लिए क्रिकेटर खेल रही है और एक ऑलराउंडर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राजकोट की राजकुमारी है मृदुला

मृदुला जडेजा गुजरात के ही राजकोट में रहती हैं। उनके पिता मांधाता सिंह राजकोट के ठाकुर साहब है और उनकी बेटी राजकुमारी।

Image credits: Instagram
Hindi

विराट सचिन धोनी से महंगा घर

एमएस धोनी के घर की कीमत 100 करोड़ है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली लगभग 80 करोड़ के घर में रहते हैं, तो वहीं मृदुला की पुश्तैनी हवेली 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।

Image credits: Instagram
Hindi

100 से ज्यादा कमरों वाला घर

मृदुला राजकोट के रंजित विलास पैलेस में रहती हैं। 225 एकड़ में फैले इस घर में 100 से ज्यादा कमरे हैं और यह घर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है।

Image credits: Instagram
Hindi

1870 में बनी थी शाही हवेली

मृदुला जडेजा की यह शाही हवेली ठाकुर साहब बावजी राज ने 1870 में बनवाई थी, जिसमें खूबसूरत नक्काशी, इटालियन पिल्लर, भव्य मंदिर और कई विंटेज गाड़ियां भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

मृदुला जडेजा का क्रिकेट करियर

मृदुला जडेजा एक दाएं हाथ की बल्लेबाज और राइट आम मीडियम बॉलर है। उन्होंने सौराष्ट्र टीम के लिए अब तक 36 टी-20 और 46 लिस्ट ए वनडे मैच खेले हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

17 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है मृदुला

बता दें कि मृदुल 17 साल की उम्र से बतौर ऑलराउंडर सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व भी किया है।

Image Credits: Instagram