ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने 140 रनों की पारी खेली।
Image credits: Getty
Hindi
सीरीज में जुड़ चुके हैं दो शतक
बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 में अब तक स्टीव स्मिथ ने दो शतक लगाए हैं। उनका लाजवाब फॉर्म भारतीय की टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
कौन हैं क्रिकेटर की वाइफ?
क्रिकेट के अलावा स्टीम स्मिथ की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी वाइफ डैनी विलिस पेशे से एक वकील हैं। हमेशा वह अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखी जाती हैं।
Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi
दिलचस्प है लव स्टोरी
क्रिकेटर की खेल की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद ही दिलचस्प है। स्मिथ और डैनी विलिस के बीच पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी।
Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi
खास जगह किया था प्रपोज
मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। बाद में स्मिथ ने डैनी को न्यूयॉर्क के रॉफफेलर सेंटर पर जाकर प्रपोज किया था।
Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi
कब हुई थी दोनों की शादी?
रिलेशन में आने से पहले दोनों ने पहली मुलाकात एक डांस बार में किया था। बिग बैश लीग के दौरान यह हुआ था। दोनों ने 15 सितंबर 2018 में शादी की।
Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi
सपोर्ट का स्मिथ कर चुके हैं खुलासा
क्रिकेटर ने अपने वाइफ के प्रति सपोर्ट को कई बार मीडिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने बताया है, कि उनकी पत्नी डैनी उनकी बहुत बड़ी सपोर्टर हैं।