Hindi

स्टीव स्मिथ ने अपनी वाइफ को किस जगह प्रपोज किया था?

Hindi

चर्चा में स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने 140 रनों की पारी खेली।

Image credits: Getty
Hindi

सीरीज में जुड़ चुके हैं दो शतक

बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 में अब तक स्टीव स्मिथ ने दो शतक लगाए हैं। उनका लाजवाब फॉर्म भारतीय की टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं क्रिकेटर की वाइफ?

क्रिकेट के अलावा स्टीम स्मिथ की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी वाइफ डैनी विलिस पेशे से एक वकील हैं। हमेशा वह अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखी जाती हैं।

Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi

दिलचस्प है लव स्टोरी

क्रिकेटर की खेल की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद ही दिलचस्प है। स्मिथ और डैनी विलिस के बीच पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी।

Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi

खास जगह किया था प्रपोज

मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। बाद में स्मिथ ने डैनी को न्यूयॉर्क के रॉफफेलर सेंटर पर जाकर प्रपोज किया था।

Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi

कब हुई थी दोनों की शादी?

रिलेशन में आने से पहले दोनों ने पहली मुलाकात एक डांस बार में किया था। बिग बैश लीग के दौरान यह हुआ था। दोनों ने 15 सितंबर 2018 में शादी की।

Image credits: INSTA/dani_willis
Hindi

सपोर्ट का स्मिथ कर चुके हैं खुलासा

क्रिकेटर ने अपने वाइफ के प्रति सपोर्ट को कई बार मीडिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने बताया है, कि उनकी पत्नी डैनी उनकी बहुत बड़ी सपोर्टर हैं।

Image credits: INSTA/dani_willis

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में BCCI अध्यक्ष की बहू मयंती का जलवा

रेड हॉट ड्रेस में धनश्री वर्मा ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग!

Smriti Mandhana का निकनेम जानते हैं आप?

जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन से कितने अमीर हैं?