भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ इस समय ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक बुमराह 24 विकेट ले चुके हैं और टॉप विकेटटेकर हैं।
बुमराह उसे वक्त चर्च में आ गए, जब ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास ने एक ही ओवर में 16 रन जड़ दिए। उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।
जसप्रीत बुमराह की वाइफ स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन हैं। 15 मार्च 2021 को दोनों ने शादी रचाई थी। वह स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए शोज करती हैं।
आई आज हम आपको बताते हैं, कि जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन में से कौन कमाई के मामले में आगे है। दोनों की कमाई के कई सोर्स हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज के पास 2024 तक लगभग 60 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें बीसीसीआई कांट्रैक्ट, विज्ञापन के साथ कई सोर्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन के पास 8 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति उपलब्ध है। विज्ञापन के जरिए भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।
बुमराह और उनकी पत्नी संजना दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। जस्सी को इंस्टाग्राम पर 18.7 मिलियन, तो वहीं उनकी बीवी को 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।