Hindi

जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन से कितने अमीर हैं?

Hindi

गेंदबाजी में बुमराह का खौफ

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ इस समय ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक बुमराह 24 विकेट ले चुके हैं और टॉप विकेटटेकर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पहले पिटाई फिर वापसी

बुमराह उसे वक्त चर्च में आ गए, जब ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास ने एक ही ओवर में 16 रन जड़ दिए। उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं बुमराह की वाइफ?

जसप्रीत बुमराह की वाइफ स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन हैं। 15 मार्च 2021 को दोनों ने शादी रचाई थी। वह स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए शोज करती हैं।

Image credits: INSTA/sanjanaganesan
Hindi

कमाई में कौन आगे?

आई आज हम आपको बताते हैं, कि जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन में से कौन कमाई के मामले में आगे है। दोनों की कमाई के कई सोर्स हैं।

Image credits: INSTA/sanjanaganesan
Hindi

जसप्रीत बुमराह की संपत्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज के पास 2024 तक लगभग 60 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें बीसीसीआई कांट्रैक्ट, विज्ञापन के साथ कई सोर्स हैं।

Image credits: INSTA/sanjanaganesan
Hindi

संजना गणेशन की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन के पास 8 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति उपलब्ध है। विज्ञापन के जरिए भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।

Image credits: INSTA/sanjanaganesan
Hindi

दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव

बुमराह और उनकी पत्नी संजना दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। जस्सी को इंस्टाग्राम पर 18.7 मिलियन, तो वहीं उनकी बीवी को 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: INSTA/sanjanaganesan

ऑस्ट्रेलिया घूमते-घूमते जंगलों में जा पहुंची सारा तेंदुलकर, फैंस हैरान

शुभमन गिल की कमाई जानकर पकड़ लेंगे सिर, करोड़ों में करते हैं बात

अक्षर पटेल बने पापा,पत्नी मेहा ने दिया बेटे को जन्म..जानें क्या है नाम

कौन हैं हरलीन देओल जिन्होंने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के,जड़ा तूफानी शतक