Hindi

लांच हुआ CRIIIO 4 GOOD- कैसे गरीब लड़कियां भी बनेंगी परफेक्ट क्रिकेटर?

Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लांचिंग

गुरूवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम से CRIIIO 4 GOOD कैंपेन को लांच किया गया है। इसक उद्देश्य क्रिकेट में लैंगिक समानता लाना है।

Image credits: x
Hindi

बीसीसीआई-आईसीसी

यह लांचिंग आईसीसी, बीसीसीआई और यूनिसेफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस दौरान बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह सहित आईसीसी अधिकारी भी मौजूद रहे।

Image credits: x
Hindi

केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

CRIIIO 4 GOOD की लांचिंग के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना, जय शाह सहित क्रिकेट से जुड़ी कई हस्तियां रहीं।

Image credits: x
Hindi

केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

CRIIIO 4 GOOD की लांचिंग के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना, जय शाह सहित क्रिकेट से जुड़ी कई हस्तियां रहीं।

Image credits: x
Hindi

क्या है CRIIIO 4 GOOD

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट में जेंडर इक्वैलिटी के लिए CRIIIO 4 GOOD अभियान शुरू किया है। यह वर्ल्ड क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का कैंपने है।

Image credits: x
Hindi

कैसे काम करेगा कैंपेन

यह क्रिकेट वर्ल्ड में आने वाली नई लड़कियों को ऑनलाइन लाइफ स्किल्स और लर्निंग फैसिलिटी देगा। ताकि वे क्रिकेट की दुनिया में आकर शानदार प्रदर्शन कर सकें।

Image credits: x
Hindi

वीडियो से मिलेगी ट्रेनिंग

आईसीसी के अनुसार कैंपेन क्रिकेट एवरीवेयर कहा जा सकता है क्योंकि यह वीडियो के माध्यम से लड़कियों को कहीं भी किसी भी तरह की ट्रेनिंग देगा। यह भारत के लिए भी बेहतर कदम है।

Image credits: x

कौन हैं धोनी के ससुर आरके सिंह- किस कंपनी की CEO हैं माही की सासू मां

ODI वर्ल्डकप की कौन-कौन सी टीमें भारत पहुंची, कब किसका है वार्मअप मैच

7 साल बाद भारत पहुंची पाक टीम, खिलाड़ियों का दिल टच कर गई फैंस की बात

गिल-अय्यर का तूफानी शतक, इस मामले में वर्ल्ड्स नंबर 1 बन गए शुभमन