वनडे विश्वकप के लिए अभी तक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणअफ्रीका, नीदरलैंड की टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। बाकी की टीमें भी 30 सितंबर तक भारत पहुंच जाएंगी।
वनडे विश्वकप के आगाज से पहले यानि 29 सितंबर से टीमों के प्रैक्टिस मैच शुरू हो जाएंगे। ज्यादातर टीमों को कुल दो प्रैक्टिस मैच खेलने को मिलेंगे। यह टीमों के लिए वार्मअप मैच होंगे।
न्यूजीलैंड की टीम भी भारत पहुंच चुकी है। टीम के खिलाड़ी केन विलियम्सन की अगुवाई में पहला प्रैक्टिस मैच पाकिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर को खेलेंगे। यह मैच भी शानदार होगा।
बांग्लादेश की टीम अभी तक भारत नहीं पहुंची लेकिन उम्मीद है कि यह टीम भी 28 सितंबर की शाम तक भारत पहुंच जाएगी। क्योंकि बांग्लादेश का प्रैक्टिस मैच भी 29 सितंबर को खेला जाना है।
पड़ोस की श्रीलंकाई टीम भी भारत पहुंच चुकी है। टीम में वनिंदु हसरंगो और दुष्मंथा चमीरा शामिल नहीं हैं। टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में है। प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को है।
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम बीते मंगलवार को ही भारत पहुंच चुकी है। टीम का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। अफगानिस्तान का प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर श्रीलंका के साथ है।
वर्ल्डकप की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम भी 29 सितंबर तक भारत पहुंच जाएगी। इंग्लैंड को 30 सितंबर को पहला अभ्यास मैच भारत के साथ खेलना है।
साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम 25 सितंबर को ही भारत पहुंच चुकी है। टीम का पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में अफगानिस्तान के साथ खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे पहले भारत पहुंची क्योंकि टीम ने भारत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली है। इनमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में सफलता पाई है।