Hindi

ODI वर्ल्डकप की कौन-कौन सी टीमें भारत पहुंची, कब किसका है वार्मअप मैच

Hindi

कितनी टीमें भारत पहुंची हैं

वनडे विश्वकप के लिए अभी तक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणअफ्रीका, नीदरलैंड की टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। बाकी की टीमें भी 30 सितंबर तक भारत पहुंच जाएंगी।

Image credits: Getty
Hindi

29 सितंबर से प्रैक्टिस मैच

वनडे विश्वकप के आगाज से पहले यानि 29 सितंबर से टीमों के प्रैक्टिस मैच शुरू हो जाएंगे। ज्यादातर टीमों को कुल दो प्रैक्टिस मैच खेलने को मिलेंगे। यह टीमों के लिए वार्मअप मैच होंगे।

Image credits: x
Hindi

न्यूजीलैंड की टीम पहुंची

न्यूजीलैंड की टीम भी भारत पहुंच चुकी है। टीम के खिलाड़ी केन विलियम्सन की अगुवाई में पहला प्रैक्टिस मैच पाकिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर को खेलेंगे। यह मैच भी शानदार होगा।

Image credits: x
Hindi

बांग्लादेश का मैच 29 को है

बांग्लादेश की टीम अभी तक भारत नहीं पहुंची लेकिन उम्मीद है कि यह टीम भी 28 सितंबर की शाम तक भारत पहुंच जाएगी। क्योंकि बांग्लादेश का प्रैक्टिस मैच भी 29 सितंबर को खेला जाना है।

Image credits: twitter
Hindi

श्रीलंका की टीम भारत आई

पड़ोस की श्रीलंकाई टीम भी भारत पहुंच चुकी है। टीम में वनिंदु हसरंगो और दुष्मंथा चमीरा शामिल नहीं हैं। टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में है। प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को है।

Image credits: twitter
Hindi

अफगानिस्तान टीम पहुंची

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम बीते मंगलवार को ही भारत पहुंच चुकी है। टीम का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। अफगानिस्तान का प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर श्रीलंका के साथ है।

Image credits: x
Hindi

29 को आएगी इंग्लैंड की टीम

वर्ल्डकप की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम भी 29 सितंबर तक भारत पहुंच जाएगी। इंग्लैंड को 30 सितंबर को पहला अभ्यास मैच भारत के साथ खेलना है।

Image credits: x
Hindi

25 को पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम 25 सितंबर को ही भारत पहुंच चुकी है। टीम का पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में अफगानिस्तान के साथ खेला जाना है।

Image credits: x
Hindi

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची

ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे पहले भारत पहुंची क्योंकि टीम ने भारत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली है। इनमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में सफलता पाई है।

Image credits: x

7 साल बाद भारत पहुंची पाक टीम, खिलाड़ियों का दिल टच कर गई फैंस की बात

गिल-अय्यर का तूफानी शतक, इस मामले में वर्ल्ड्स नंबर 1 बन गए शुभमन

अय्यर ने गियर बदला तो गिल ने पकड़ी टॉप स्पीड, फिर हुआ यह डबल धमाका

Gold पर महिला क्रिकेट टीम साधेगी निशाना, श्रीलंका से होगी फाइनल भिड़ंत