पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत पहुंची है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले दुबई जाकर प्रैक्टिस करना चाहती थी लेकिन अंतिम समय पर निर्णय टालना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम ने हैदराबाद में डेरा डाल लिया है। यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही टीम प्रैक्टिस करेगी। हैदराबाद में पाकिस्तानी टीम को खूब प्यार मिला है।
जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची तो वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। फैंस से खचाखच भरे एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया।
पाकिस्तान की टीम का ऐसा स्वागत शायद ही कहीं हुआ होगा क्योंकि खिलाड़ियों के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती थी। प्लेयर्स ने फैंस को हाथ हिलाकर वेलकम स्वीकार किया।
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जब टीम बस से होटल पहुंची तो वहां भारतीय परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों को पाटा पहनाकर होटल में वेलकम किया गया।
पाकिस्तानी टीम विश्वकप का आगाज 6 अक्टूबर से करने वाली है। उसकी पहली भिड़ंत नीदरलैंड के साथ होगी। जानकारी के लिए बता दें कि नीदरलैंड की टीम भी भारत पहुंच चुकी है।
वनडे विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से विश्वकप कप का आगाज होने जा रहा है। उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को होगा।