Hindi

अय्यर ने गियर बदला तो गिल ने पकड़ी टॉप स्पीड, फिर हुआ यह डबल धमाका

Hindi

अय्यर ने बदला गियर

ओपनर रितुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे और ताबड़तोड़ 4 चौके जड़कर शुभमन गिल से आगे निकल गए। वहीं दूसरे छोर पर गिल संभलकर खेलते रहे।

Image credits: x
Hindi

बारिश के बाद भी नहीं रुके गिल

इंदौर में कुछ देर के लिए बारिश की वजह से मैच रोका गया लेकिन जब शुरू हुआ तो गिल ने फिर से चौके-छक्के लगाने चालू कर दिए। देखते ही देखते 32 गेंदो पर गिल ने अर्धशतक जड़ दिया।

Image credits: x
Hindi

गिल ने लगाया टॉप गियर

अय्यर को देखते ही भला शुभमन गिल कहां रूकने वाले थे। उन्होंने छक्का मारकर सीधे टॉप गियर लगा दिया है। बारिश शुरू होने से पहले 3 छक्के जड़कर अय्यर से भी आगे निकल गए।

Image credits: x
Hindi

शुभमन गिल का शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने शानदार जड़ दिया है। इस दौरान गिल ने 92 गेदों का सामना किया 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। गिल की यह शानदार पारी रही।

Image credits: x
Hindi

श्रेयस अय्यर की सेंचुरी

भारत के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतक जड़ दिया है। अय्यर ने 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी जड़े।

Image credits: x
Hindi

इतने गेंद पर गिल का अर्धशतक

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से हाफ सेंचुरी जड़ दी और भारत का स्कोर 13वें ओवर में ही 100 रनों के पार पहुंचा दिया।

Image credits: twitter
Hindi

44 गेंद पर अय्यर की हाफ सेंचुरी

गिल ने अर्धशतक जमाया तो श्रेयस अय्यर कहां पीछे रहते 44 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ दी। अय्यर ने 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया है।

Image credits: twitter
Hindi

तीन बॉलर रहे निशाने पर

ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट को दोनों बल्लेबाजों ने जमकर कूटा और वे 2 ओवर में ही 24 रन लुटा बैठे। वहीं कैमरन ग्रीन और स्पेंसर जॉनसन भी खासे महंगे साबित हुए। 

Image Credits: X