भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले में भारत की जीत मिली है, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है।
आज हम आपको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। इस लिस्ट में कई दिक्कत खिलाड़ी शामिल हैं।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 2008 से लेकर 2018 तक BGT में 15 मैच खेलकर 15 छक्के लगाए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में है। रोहित शर्मा को सिक्सर किंग कहा जाता है। रोहित ने 2014 से लेकर अभी तक 11 BGT टेस्ट मैच में 15 छक्के मारे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने 2007 से लेकर 2014 तक कल 19 मुकाबला खेल कर 16 छक्के जड़े हैं।
टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन एकमात्र खिलाड़ी हैं। हिडन ने 18 टेस्ट की 35 इनिंग में 24 छक्के मारे हैं और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। 1996 से लेकर 2012 तक सचिन ने BGT में 25 छक्के जड़े हैं।