Hindi

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!

Hindi

डैनी वायट हॉज की शादी

इंग्लैंड महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी डैनी वायट हॉज ने साल 2024 में शादी रचाई थी। वो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में फेमस हैं।

Image credits: insta/danniwyatt28
Hindi

विराट कोहली को किया प्रपोज

डैनी वायट हॉज को लेकर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है, कि उन्होंने कभी अपनी शादी के लिए टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को प्रपोज किया था।

Image credits: insta/danniwyatt28
Hindi

शादी के लिए किया ट्वीट

पूरी यह कहानी साल 2024 की है, जब इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डैनी वायट हॉज ने अपनी ट्विटर (एक्स) हैंडल से ट्वीट कर रहा था 'कोहली मेरे से शादी कर लो।'

Image credits: insta/danniwyatt28
Hindi

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

डैनी वायट हॉज के द्वारा विराट कोहली की शादी को लेकर जब पोस्ट किया गया था, तब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। काफी चर्चा हुई थी।

Image credits: insta/danniwyatt28
Hindi

इंटरव्यू में किया खुलासा

हालांकि, बाद में डैनी वायट हॉज ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया, कि वह सिर्फ एक मजाक था। वो इस बात को लेकर सीरियस नहीं थीं।

Image credits: insta/danniwyatt28
Hindi

विराट-अनुष्का को दी बधाई

उसके बाद जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हो गई थी, तब डैनी वायट हॉज ने उन्हें ट्वीट के जरिए दोनों को इसके लिए बधाईयां दी थीं।

Image credits: insta/danniwyatt28
Hindi

विराट से मिली डैनी वायट हॉज

बता दें, कि डैनी वायट हॉज ने बाद में विराट कोहली के साथ भी मुलाकात की थी। ये मुलाकात एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। दोनों काफी खुश नजर आए थे।

Image credits: insta/danniwyatt28

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर

IPL Flashback: 2019 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?

विराट कोहली का जलवा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही टूटे 7 बड़े रिकॉर्ड