भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके साथी टीम मेट्स तेंदल्या भी कहते थे। लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी उन्हें सचिन पा जी के नाम से पुकारते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुल को दादा निकनेम से ही जाना जाता है। देश-दुनिया में गांगुली के चाहने वाले उन्हें दादा के नाम से ही बुलाते हैं।
भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग को वीरू उपनाम से ज्यादा जाना जाता है। यहां तक कि जब वे बैटिंग करते थे तो कमेंटेटर भी उन्हें वीरू ही बुलाते थे।
क्रिकेटर हरभजन सिंह को टर्बनेटर और भज्जी के नाम से भी जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें दुनिया ने टर्बनेटर के नाम से पुकारना शुरू कर दिया।
भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर वॉल और मिस्टर रिलायबल के नाम से जाना जाता है। राहुल द्रविड़ को जल्दी आउट कर पाना गेंदबाज के लिए चुनौती थी।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के कई निकनेम हैं। स्कूली दिनों में उन्हें माही ने बुलाया जाता था। फिर कैप्टन कूल कहा जाने लगा।
विराट कोहली के बचपन का नाम चीकू है लेकिन शायद ही कोई साथी खिलाड़ी उन्हें चीकू कहता होगा। सभी उन्हें विराट भैया या फिर विराट पा जी के नाम से ही पुकारते हैं।
टीम इंडिया के बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उनके निक नेम बूम-बूम बुमराह से मिली है।
टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लोग सूर्या या फिर स्काई के नाम से ही ज्यादा बुलाते हैं। एसकेवाई यानि सूर्यकुमार यादव का शॉर्टनेम है, जो उनकी पहचान बन चुका है।