Hindi

दादा से लेकर SKY तक...जानें इंडियन क्रिकेटर के दिलचस्प 'निकनेम'

Hindi

सचिन पा जी बोले तो तेंदल्या

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके साथी टीम मेट्स तेंदल्या भी कहते थे। लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी उन्हें सचिन पा जी के नाम से पुकारते हैं।

Image credits: insta
Hindi

सौरभ गांगुली हैं दादा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुल को दादा निकनेम से ही जाना जाता है। देश-दुनिया में गांगुली के चाहने वाले उन्हें दादा के नाम से ही बुलाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वीरू बन गए सबके हीरो

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग को वीरू उपनाम से ज्यादा जाना जाता है। यहां तक कि जब वे बैटिंग करते थे तो कमेंटेटर भी उन्हें वीरू ही बुलाते थे।

Image credits: instagram
Hindi

हरभजन बने भज्जी

क्रिकेटर हरभजन सिंह को टर्बनेटर और भज्जी के नाम से भी जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें दुनिया ने टर्बनेटर के नाम से पुकारना शुरू कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

राहुल द्रविड़ हैं मिस्टर वॉल

भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर वॉल और मिस्टर रिलायबल के नाम से जाना जाता है। राहुल द्रविड़ को जल्दी आउट कर पाना गेंदबाज के लिए चुनौती थी।

Image credits: instagram
Hindi

धोनी के ढ़ेर सारे निकनेम

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के कई निकनेम हैं। स्कूली दिनों में उन्हें माही ने बुलाया जाता था। फिर कैप्टन कूल कहा जाने लगा। 

Image credits: PTI
Hindi

किंग कोहली कैसे बने चीकू

विराट कोहली के बचपन का नाम चीकू है लेकिन शायद ही कोई साथी खिलाड़ी उन्हें चीकू कहता होगा। सभी उन्हें विराट भैया या फिर विराट पा जी के नाम से ही पुकारते हैं।

Image credits: PTI
Hindi

बुमराह बने बूम-बूम

टीम इंडिया के बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उनके निक नेम बूम-बूम बुमराह से मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

सूर्या बन गए SKY

टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लोग सूर्या या फिर स्काई के नाम से ही ज्यादा बुलाते हैं। एसकेवाई यानि सूर्यकुमार यादव का शॉर्टनेम है, जो उनकी पहचान बन चुका है।

Image Credits: PTI