हार्दिक पंड्या ने बॉल पर किया 'काला जादू'-फिर ऐसे विकेट गंवा बैठे इमाम
Cricket Oct 14 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:x
Hindi
इमाम उल हक को किया आउट
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को आउट करने के बाद हार्दिक पंड्या ने टाटा-बाय बाय का इशारा भी किया। इससे पहले इमाम ने हार्दिक को चौका जड़ा था।
Image credits: x
Hindi
हार्दिक की मैजिकल बॉल
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी ओपनर को गेंद डालने से पहले दोनों हाथों में गेंद को लेकर कुछ मंत्र जैसा कहा और उसी गेंद पर उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया।
Image credits: x
Hindi
हार्दिक हैं जादूगर
हार्दिक को ऐसा करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि यह तो जादूगर भी हैं। गेंद पर मंत्र फूंका और विकेट उड़ा ले गए। हार्दिक की यह बॉल वायरल है।
Image credits: x
Hindi
हार्दिक ने मनाया जश्न
इमाम उल हक ने पाकिस्तान को तेज शुरूआत दिलाई और हार्दिक की गेंद पर चौके भी जड़े लेकिन विकेट लेने के बाद हार्दिक ने जमकर जश्न मनाया।
Image credits: x
Hindi
केएल राहुल ने पकड़ा कैच
इमाम उल हक काफी अच्छा खेल रहे थे और लय में दिख रहे थे। तभी हार्दिक ने जादूई गेंद पर उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया।