Hindi

IND vs SL मैच हाइलाइट्स:शान से SEMIS में भारत-रन और रिकॉर्ड्स की बारिश

Hindi

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। शमी विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने।

Image credits: x
Hindi

सेमीफाइनल में भारत

वनडे वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम बन गई है। भारत के 7 मैचों में हाईएस्ट रनरेट के साथ 14 प्वाइंट हो गए हैं।

Image credits: x
Hindi

302 रनों से जीता भारत

भारत ने श्रीलंका पर 302 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। वर्ल्डकप में यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने श्रीलंका को 55 रनों पर धराशायी कर दिया।

Image credits: x
Hindi

बुमराह का अनोखा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह इनिंग की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्डकप की हिस्ट्री में जसप्रीत बुमराह ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।

Image credits: x
Hindi

विराट कोहली का डांस

मैच के दौरान विराट कोहली ने डांस करके फैंस को जगाया। इसके बाद फैंस से तालियां भी बजवाई। टीम ने ऐसा दबाव बनाया कि पूरी श्रीलंकाई टीम बिखर गई।

Image credits: x
Hindi

टॉप ऑर्डर का धांसू खेल

भारतीय टॉप ऑर्डर ने फिर एक बार शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित के बाद सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके भारत की रनगति को नहीं रूकने दिया।

Image credits: x
Hindi

गिल के साथ विराट साझेदारी

भारत की तरफ से गिल ने 92 और विराट कोहली ने 88 रन बनाए। दोनों के बीच 189 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई। यह जोड़ी मैच में किसी भी गेंदबाज को बख्शने के मूड में नहीं थी।

Image credits: x

रोनाल्डो सेलिब्रेशन-विराट का फनी एक्शन, गिल-अय्यर का तूफान-TOP MOMENTS

5-4-5...मोहम्मद शमी ने खुद बताया 3 मैचों में 14 विकेट लेने का राज

IND vs SL: विराट कोहली 49वें शतक से चूके, सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ा

अथिया-राहुल ही नहीं ये 4 क्रिकेटर पहली बार बीवी संग मनाएंगे करवा चौथ