ज्यादातर टीमें क्रिकेट विश्वकप के लिए अपने खास खिलाड़ी को एकदम लास्ट मोमेंट पर टीम में शामिल करती हैं। ऐसा इस बार भी हुआ है। भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया है।
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अंतिम समय में उन्हें शामिल कर लिया गया। भारतीय पिचों पर अश्विन का जादू चल सकता है।
पाकिस्तान की टीम में लास्ट मोमेंट पर अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को शामिल किया गया। नसीम शाह के चोटिल होने के बाद हसन अली को मौका मिला लेकिन वे शानदार काम कर सकते हैं।
आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल खतरनाक बैटर हैरी ब्रुक को इंग्लैंड ने अंतिम समय में टीम का हिस्सा बनाया है। ये इंग्लैंड के लिए तुरूप का इक्का साबित होंगे।
साउथ अफ्रीकी टीम ने लास्ट मोमेंट पर बेहतरीन ऑलराउंडर एंडीले फेलुक्वायो को टीम में शामिल किया है। वे पिछला विश्वकप खेल चुके हैं जिसका फायदा इस बार टीम को मिल सकता है।
लाबुसाने को टेस्ट प्लेयर माना जाता है लेकिन भारतीय पिचों पर उनकी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से अंतिम समय पर टीम में लिया गया। ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर मजबूत हुआ है।