वनडे विश्वकप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से है। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टीम इंडिया लीग स्टेज पर कुल 9 मैच खेलेगी। इसके बाद नॉक आउट मैच होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर से वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है। यह मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
भारत का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को शेड्यूल है। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के सामने होंगी।
क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया का चौथा मैच बांग्लादेश के साथ है। यह मुकाबले पुणे क्रिकेट स्टेडियम में 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह काफी रोमांचक मैच होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया का यह 5वां मैच होगा।
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
02 नंवबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में भारत का यह 7वां मैच होगा। सामने पड़ोसी टीम श्रीलंका होगी।
कोलकाता के मशहूर ईडेन गार्डेन में 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों तब तक इस स्टेज पर होंगी नॉक आउट की तस्वीर क्लियर हो चुकी होगी।
टीम इंडिया लीग स्टेज का लास्ट मैच 12 नवंबर को खेलेगी। वनडे वर्ल्डकप 2023 में इस दिन भारत बनाम नीदरलैंड का मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ लीग चरण खत्म होगा।