क्रिकेट वर्ल्डकप के इतिहास में अभी तक कुल 11 बॉलर्स ने हैट्रिक ली है। लेकिन सबसे पहली हैट्रिक लेने का करिश्मा एक भारतीय गेंदबाज के नाम है। भारत के 2 बॉलर हैट्रिक ले चुके हैं।
क्रिकेट वर्ल्डकप की पहली हैट्रिक भारत गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम है। 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतन शर्मा ने लगातार तीन विकेट चटकाए थे।
क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में दूसरी हैट्रिक के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा। 1999 में पाकिस्तान बॉलर सकलैन मुश्ताक ने जिम्बाबवे के खिलाफ ओवल मैदान में हैट्रिक ली थी।
वनडे वर्ल्डकप 2003 में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। वास ने दो खिलाड़ियों को कैच कराया जबकि तीसरे प्लेयर को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक बनाई।
2003 वनडे वर्ल्डकप में दूसरी हैट्रिक लेने का करिश्मा ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने किया। ली ने केन्या के खिलाफ 15 मार्च 2003 को लगातार तीन विकेट चटकाए थे।
वनडे वर्ल्डकप 2007 में श्रीलंका के तेज बॉलर लसिथ मलिंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 विकेट लिए। मलिंगा की यह वर्ल्डकप में पहली हैट्रिक थी।
2011 के वनडे वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज के गेंदबाच केमर रोच ने जबरदस्त हैट्रिक ली थी। रोच ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में लगातार तीन विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज से पहली हैट्रिक ली।
वनडे वर्ल्डकप 2011 में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा फिर से वर्ल्डकप की हैट्रिक बनाई। मलिंगा ने केन्या के खिलाफ लगातार तीन विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी।
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीव फिन ने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ हैट्रिक ली। यह कारनाम 14 फरवरी 2015 को मेलबर्न में किया गया। फिन ने तीन कंगारू बैटर्स को लगातार पवैलियन भेजा।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज जेपी ड्यूमिनी ने 2015 क्रिकेट विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। सिडनी के मैदान पर श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को 3 गेंद पर ड्यूमिनी ने आउट किया।
वनडे वर्ल्डकप 2023 में खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2019 में हैट्रिक ले चुके हैं। 2019 विश्वकप में शमी ने अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को लगातार आउट किया था।