Hindi

इस भारतीय के नाम क्रिकेट वर्ल्डकप की 1st हैट्रिक, List में कौन-कौन है

Hindi

वनडे वर्ल्डकप में हैट्रिक

क्रिकेट वर्ल्डकप के इतिहास में अभी तक कुल 11 बॉलर्स ने हैट्रिक ली है। लेकिन सबसे पहली हैट्रिक लेने का करिश्मा एक भारतीय गेंदबाज के नाम है। भारत के 2 बॉलर हैट्रिक ले चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्रिकेट वर्ल्डकप की 1st हैट्रिक

क्रिकेट वर्ल्डकप की पहली हैट्रिक भारत गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम है। 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतन शर्मा ने लगातार तीन विकेट चटकाए थे।

Image credits: Getty
Hindi

12 साल बाद दूसरी हैट्रिक

क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में दूसरी हैट्रिक के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा। 1999 में पाकिस्तान बॉलर सकलैन मुश्ताक ने जिम्बाबवे के खिलाफ ओवल मैदान में हैट्रिक ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

2003 में तीसरी हैट्रिक

वनडे वर्ल्डकप 2003 में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली। वास ने दो खिलाड़ियों को कैच कराया जबकि तीसरे प्लेयर को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक बनाई।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेट ली की दमदार हैट्रिक

2003 वनडे वर्ल्डकप में दूसरी हैट्रिक लेने का करिश्मा ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने किया। ली ने केन्या के खिलाफ 15 मार्च 2003 को लगातार तीन विकेट चटकाए थे।

Image credits: Getty
Hindi

लसिथ मलिंगा की हैट्रिक

वनडे वर्ल्डकप 2007 में श्रीलंका के तेज बॉलर लसिथ मलिंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 विकेट लिए। मलिंगा की यह वर्ल्डकप में पहली हैट्रिक थी।

Image credits: Getty
Hindi

केमर रोच ने ली हैट्रिक

2011 के वनडे वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज के गेंदबाच केमर रोच ने जबरदस्त हैट्रिक ली थी। रोच ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में लगातार तीन विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज से पहली हैट्रिक ली।

Image credits: Getty
Hindi

मलिंगा की दूसरी हैट्रिक

वनडे वर्ल्डकप 2011 में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा फिर से वर्ल्डकप की हैट्रिक बनाई। मलिंगा ने केन्या के खिलाफ लगातार तीन विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी।

Image credits: Getty
Hindi

स्टीव फिन की हैट्रिक

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीव फिन ने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ हैट्रिक ली। यह कारनाम 14 फरवरी 2015 को मेलबर्न में किया गया। फिन ने तीन कंगारू बैटर्स को लगातार पवैलियन भेजा।

Image credits: Getty
Hindi

जेपी ड्यूमिनी की हैट्रिक

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज जेपी ड्यूमिनी ने 2015 क्रिकेट विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। सिडनी के मैदान पर श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को 3 गेंद पर ड्यूमिनी ने आउट किया।

Image credits: Getty
Hindi

मोहम्मद शमी की हैट्रिक

वनडे वर्ल्डकप 2023 में खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2019 में हैट्रिक ले चुके हैं। 2019 विश्वकप में शमी ने अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को लगातार आउट किया था।

Image credits: x

ODI WC 2023: विश्वकप में भारत के विस्फोटक बैटर, कैसी चल रही HIT मशीन

ODI World Cup 2023: अब तक की सबसे बड़ी ईनामी राशि, कहीं नहीं ठहरता IPL

वनडे विश्वकप में गदर मचाने वाले भारतीय बॉलर,टीम में शामिल है डेंजर मैन

कौन हैं ODI वर्ल्डकप के रन मशीन?रोहित-विराट मिलकर नहीं बना पाए इतने रन